हेल्थ टिप्स : हाई ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारियों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो रोज़ सुबह करें ये 4 आसान काम

जब बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं होता तो इसका असर हार्ट और किडनी पर भी पड़ता है। इसके साथ ही इससे मेंटल हेल्थ पर भी इसका असर हो सकता है। अगर आपको भी ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम है, तो आपको अपने रूटीन में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। अगर आप कुछ बातों को अपने डेली मॉर्निंग रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं, तो आपको काफी फायदा होगा।

रोज सुबह जल्दी उठें

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए स्लीपिंग रूटीन को फॉलो करना बहुत जरूरी है। रात में देर से सोना और सुबह देर तक बिस्तर पर पड़े रहना, ब्लड प्रेशर को डिसबैलेंस करने के साथ-साथ कई अन्य हेल्थ प्रॉब्लम की भी वजह बन सकता है। इसलिए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए रात में जल्दी सोना चाहिए और सुबह जल्दी उठना चाहिए। बेहतर होगा कि आप डेली सुबह उठने का एक प्रॉपर टाइम भी फिक्स करें ताकि आपकी बॉडी क्लॉक उससे एडजस्ट हो जाए।

पानी से करें सुबह की शुरुआत

सुबह खाली पेट पानी पीने के कई फायदे हैं। इससे शरीर तो हाइड्रेटेड रहता ही है, साथ ही कई अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स भी दूर रहती हैं। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए, सुबह की शुरुआत पानी के साथ करनी चाहिए। सुबह खाली पेट पानी पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है, पाचन क्रिया सही होती है और शरीर दिन भर हाइड्रेटेड रहता है। कोशिश करें कि फर्श पर मलासन में बैठकर लगभग दो गिलास पानी घूंट-घूंट कर के पीएं। रात भर कॉपर के किसी जग या बॉटल में रखे कॉपर चार्ज वाटर पीने से हेल्थ को और और ज्यादा बेनिफिट्स मिलते हैं।

रूटीन में शामिल करें कोई फिजिकल एक्टिविटी

सिर्फ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए ही नहीं बल्कि शरीर को ओवरऑल फिट रखने के लिए भी अपने डेली रूटीन में किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी को जरूर शामिल करें। आप रोजाना सुबह कुछ देर के लिए एक्सरसाइज या योगासन कर सकते हैं। योग और एक्सरसाइज करने से शरीर की हड्डियों और मांसपेशियों में लचीलापन आता है। शरीर का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और कई अन्य बीमारियों से भी राहत मिलती है।

ब्रेकफास्ट में खाएं हेल्दी चीजें

ब्रेकफास्ट दिन की पहली मील होती है। इसका हेल्दी होना बहुत जरूरी है। सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट करने से पूरे दिन फ्रेशनेस और एनर्जी बनी रहती है। एक हेल्दी और बैलेंस ब्रेकफास्ट लेने के लिए आप अपने ब्रेकफास्ट में अनाज, फल और सब्जियों के साथ लो फैट डेयरी प्रोडक्ट को शामिल कर सकते हैं। सुबह के समय पोषण से भरपूर डाइट लेने से ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रहता है।

[ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में कैसे रखें, हाई ब्लड प्रेशर, लो ब्लड प्रेशर, ब्लड प्रेशर, ब्लड प्रेशर ठीक कैसे करें, Tips to control Blood pressure, Tips to control blood pressure in hindi, low Blood pressure, High Blood Pressure, Morning Routine for Blood Pressure control, Morning routine for Healthy Body, Blood Pressure Treatment at home]

Leave A Reply

Your email address will not be published.