Side Effects Of Deodorant: डियोडरेंट की महक हेल्थ के लिए है हार्मफुल, हो सकती है ये घातक बीमारियां

हर महीने अलग-अलग खूशबू के डियोडरेंट-परफ्यूम खरीदना और लगाना जरूरी स्टेटस सिंबल बन गया है। लेकिन शरीर से आने वाली अच्छी महक आपकी हेल्थ के साथ भयंकर खिलवाड़ कर सकती है। पिछले साल डियोडरेंट को ज्यादा सूंघ लेने की वजह से हुई अपनी 14 साल की बेटी की मौत के बाद उसके पिता जागरुकता फैला रहे हैं। डियोडरेंट शरीर से लेकर हार्ट के लिए कितना खतरनाक है। ये जानने के बाद शायद बहुत सारे लोग इसे लगाना ही छोड़ दें।

परफ्यूम की महक से एलर्जी के बारे में तो सुना ही होगा

हममे से कुछ लोग परफ्यूम और डियोडरेंट की महक के प्रति काफी सेंसेटिव होते हैं। उन्हें महक आते ही सिर में दर्द और चक्कर, उबकाई सी महसूस होने लगती है। दरअसल, ये सबकुछ बिना वजह के नहीं होता बल्कि इन डियोडरेंट में मौजूद हार्मफुल केमिकल हवाओं में घुलकर सांस के रास्ते फेफड़ों में पहुंचते हैं और रिएक्ट करते हैं। ऐसे में घबराहट, बेचैनी होना आम समस्या है।

डियोडरेंट सूंघने की वजह से चली गई जान

डियोडरेंट सूंघने की वजह से अमेरिका में एक 14 साल की लड़की के हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल, डियोडरेंट जैसे स्प्रे बोतल में ब्यूटेन गैस होती है। जिसे सूंघने की वजह से हार्ट काम करना बंद कर देता है और हार्ट अटैक आ जाता है।

कई सारे घरेलू प्रोडक्ट, जो स्प्रे बोतल में होते हैं उनमें ब्यूटेन का इस्तेमाल किया जाता है। ये एक तरह की हाइड्रोकार्बन गैस होती है जो महक को फैलाने में मदद करती है। जब डियोडरेंट पर प्रेशर डाला जाता है तो ब्यूटेन की मदद से महक बाहर निकलती है। लेकिन ये गैस बेहद खतरनाक होती है और शरीर को नुकसान पहुंचाती है।

कैसे हार्मफुल हो सकती है डियोडरेंट की महक

दरअसल, डियोडरेंट की बोतल में मौजूद गैस ब्यूटेन नुकसान पहुंचाती है। अगर इसे अचानक से तेजी से सूंघ लिया जाए तो सडेन कार्डिएक अरेस्ट आ सकता है। फेफड़ों के जरिए महक तेजी से ब्लड में अब्जार्ब तोी है और फैट सॉल्यूएबल होने की वजह से दिमाग की नसों पर असर डालती हैं और इससे हार्ट भी पंप करना बंद कर देता है।

डियोडरेंट से होने वाले नुकसान

  • डियोडरेंट को लगातार शरीर पर लगाना नुकसान पहुंचा सकता है।
  • सिर में तेज दर्द
  • साइनाइटिस
  • कंफ्यूजन
  • चक्कर आना
  • खांसी
  • डिप्रेशन
  • कान में सीटी की आवाज आना
Leave A Reply

Your email address will not be published.