हंसने से इंसान का मन, मस्तिष्क और शरीर तीनों स्वस्थ रहते हैं। साथ ही मानसिक तनाव और चिंता जैसी तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही हमेशा हंसने मुस्कुराने वाले लोगों से अधिक से अधिक लोग जुड़ना चाहते हैं और अधिक समय बिताना चाहते हैं। आप हंसने में जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं।
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई,
मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है…!
बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात,
पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा
और पर्स लेकर आ…!
गर्लफ्रेंड बेहोश…
===========================
डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है।
सोनू- पहले तो बहुत रोया,
फिर आसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है…?
सकते में डॉक्टर
===========================
पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा!
पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों…?
पत्नी- जी मच्छर था… और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं
===========================
टिल्लू पिल्लू की बीवी को देख कर बोला।
तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है।
टिल्लू- “कहां यार।
ना तो ये धरती में समाती है और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है।
===========================
लड़का- मैं उस लड़की से शादी करूंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका- मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं. अभी उसको तेरा नंबर देती रुक।