अगर आप हंसते रहते हैं, तो आपका चेहरा चमकता रहता है और उदासी खत्म हो जाती है। हमें बुरे का वक्त का सामना भी हंसकर करना चाहिए जिससे बुरा समय जल्द ही खत्म हो जाता है। आप नीचे दिए गए जोक्स को पढ़कर भी हंस सकते हैं।
रमेश समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..अंग्रेजी थोड़ा तंग थी इतने में ….
एक अमेरिकी- आर यू रिलैक्सिंग?
रमेश- नो डियर आई एम रमेश …
थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन वहां से गुजरा- आर यू रिलैक्सिंग?
रमेश चिल्लाकर- कमीने, आई एम रमेश!
फिर खिजलाकर रमेश वहां से उठकर दूसरी तरफ चला गया, जहां एक अमेरिकन सुंदरी लेटी थी रमेश ने उससे पूछा- आर यू रिलैक्सिंग?
अमेरिकी सुंदरी- यस, आई एम रिलैक्सिंग…
रमेश उसे एक तमाचा मार के बोला, यहां पड़ी है, उधर तुझे तेरे घरवाले ढूंढ रहे हैं।
================================
पप्पू- पापा आज वैलेंटाइन डे है, मैं गर्लफ्रेंड को क्या दूं?
पापा- दिखने मे कैसी है?
पप्पू- मस्त है।
पापा- मेरा मोबाइल नंबर दे दे!
================================
भूगोल की खूबसूरत टीचर को देखकर पप्पू आह भरकर बोला…
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
पप्पू- घर से स्कूल के लिए मेकअप कर निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है।
================================
लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वालों ने कहा, ‘सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।
हरीश ने कहा, ‘जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
================================
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी।