आज के मजेदार जोक्स: मौंटी- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए।

इंसान को सेहतमंद रहना है तो पहले अपने दिल को खुश रखना होगा। अपनी हंसी आपको मानसिक तनाव के साथ-साथ कई बीमारियों से भी बचा सकती है। यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को रोजाना हंसने की सलाह देते हैं।

आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर खुद भी हंस सकते हैं और दोस्तों को भी हंसा सकते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

1.  पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़कर जा रही हूं।
पति (गुस्से में)- हां ‘जान’ छोड़ो अब 
पत्नी- बस आपकी यही ‘जान’ कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।पप्पू -आज मैं कैसा लग रहा हूं यार?

2. लड़की- नाराज मत होना यार,
पर पूरा मदारी लग रहा है
पप्पू – अब जिसके पास तेरे जैसी
बंदरिया खड़ी हो वो मदारी ही लगेगा ना…

3. शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली।
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है।

4. बीमार बीवी की शायरी..
तबीयत खराब थी, ना कोई दवा, न कोई ताबीज काम आया,
फ़ोन कर के पति से लड़ी, फिर जाकर थोड़ा आराम आया

5. मौंटी- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए।
शौंटी- क्या?
मौंटी- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.