खटमलों से है आप भी है परेशान? इन प्राकृतिक तरीकों से पाएं राहत, वो भी बिना किसी केमिकल के

बिस्तर पर लेटते ही कुछ काट लेता है और शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं। तो समझ जाएं कि बिस्तर में खटमल पड़ गए हैं। इन खटमलों को भगाने के लिए जरूरी है कि बिस्तर, गद्दे और चादरों की साफ-सफाई समय-समय पर की जाए। लेकिन नमी और गर्माहट पाकर घर के फर्नीचर, तकिया, गद्दे में खटमल ने जगह बना ली है। तो इनकी सफाई के लिए ये उपाय अपनाए जा सकते हैं। बस इस दौरान ध्यान रखें कि खटमल और दूसरी जगह ना फैल जाएं।

बिस्तर पर खटमल फैल रहे हैं तो सबसे पहले चादर, तकिया जैसी चीजों को साबुन के घोल में डालकर अच्छी तरह से धो दें और कड़ी धूप में सुखा दें।

इसके अलावा गद्दों में या गद्दों के नीचे बेड पर खटमल पड़ गए हैं तो उन पर नमक और लाल मिर्च का पाउडर छिड़क दें।

गद्दे को तेज धूप में सुखाएं और उन्हें पीटकर साफ करें।

गद्दे में खटमल पड़ने का मतलब है कि गद्दे काफी पुराने हो चुके हैं। ऐसे में संभव हो तो इन गद्दों को फेंक दें। क्योंकि गंदे गद्दों में इनके फिर से पनपने की संभावना रहती है।

खटमल भगाने के लिए हेयर ड्रायर का हॉट मोड ऑन करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है। या फिर वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ करें। क्योंकि खटमल गर्माहट पाकर मर जाते हैं।

गद्दों के नीचे यानी बेड पर खटमल दिख रहे हैं तो डिटॉल को स्प्रे करें। इससे खटमल तेजी से भाग जातें हैं।

पुदीना, नीम और लैवेंडर के तेल की तेज महक से भी खटमल नहीं आते। इन्हें भी आप बिस्तर पर स्प्रे कर सकती हैं।

मार्केट से खटमल मारने की दवा लाकर स्प्रे करें। जिससे इन्हें भगाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.