Beauty Tips : चंद दिनों में बालों को दें कमर तक की लंबाई, आजमाएं ये आसान तरीके

वहीं बालों के झड़ने की वजह से भी बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं जिसकी वजह से बाल पतले हो रहे हैं। ऐसा केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से होता है। वैसे तो शॉर्ट हेयर भी काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि बाल कमर जितने लंबे हो जाएं तो इन तरीकों को अपनाएं।

लंबे बालों के लिए क्या करें

गुड़हल : बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए हिबिस्कस वाले फॉर्मूलेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स कहती हैं कि गुड़हल की पत्ती और फूल दोनों में बाल बढ़ाने वाले गुण होते हैं। फूल के अर्क को गर्म पानी में भिगोकर बालों पर लगाया जा सकता है।

एलोवेरा : एलोवेरा में जटिल प्रोटीन होते हैं जो केराटिन के समान होते हैं। ये प्रोटीन बालों की ग्रोथ को बूस्ट करता है। यह बालों के रोम को मजबूत करने में असरदार होता है। एलोवेरा जूस को बालों में लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। एलोवेरा तेल को दूसरे तेलों के साथ मिलाकर भी लगाया जा सकता है।

नारियल का तेल : बालों में नारियल का तेल बालों को चमकदार क्वालिटी दे सकता है। यह कंडीशनर का काम करता है और बालों से प्रोटीन के नुकसान को रोकता है। यह बालों के दोबारा ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इसे सीधे बालों पर लगाएं और मालिश करें।

लहसुन : लहसुन बालों के पुनर्विकास के लिए असरदार होता है। इसे स्कैल्प पर लगाने से पहले लहसुन को तोड़कर और दही के साथ मिलाएं और फिर लगाएं। लहसुन के तेल का इस्तेमाल सिर पर रगड़ने के लिए भी कर सकते हैं।

भृंगराज तेल : भृंगराज बालों के रोम को बड़ा करके बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इससे बाल काले हो जाते हैं। यह बालों का झड़ना रोकता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.