मिनटों में चमकाएं अपना फोन कवर, ये घरेलू नुस्खे हैं कमाल

मार्केट में यूं तो तरह-तरह के सुंदर डिजाइन वाले मोबाइल कवर अवेलेबल हैं लेकिन ट्रांसपेरेंट कवर का इस्तेमाल आज भी सबसे ज्यादा होता है। इसके पीछे की वजह है कि ये आपके फोन को सेफ तो रखता ही है साथ में उसका ओरिजिनल लुक भी छिपाता नहीं है।

हालांकि कुछ दिन तो ये काफी सुंदर लगता है लेकिन इस्तेमाल के कुछ महीनों बाद ही धीरे-धीरे ये पीला पड़ने लगता है। अब जितनी स्पीड से ये पीला होता है उस स्पीड से बार-बार बाजार जाकर नया कवर तो लाया नहीं जा सकता। तो चलिए आज इसी कवर को एकदम नया बनाने के लिए आसान सी कुछ टिप्स को जानते हैं।

दांतों की तरह आपका कवर भी चमका सकता है टूथपेस्ट

जी हां, आपके बाथरूम में रखा टूथपेस्ट मिनटों में ही आपके पीले ट्रांसपेरेंट कवर को एकदम नया जैसा कर सकता है। इसके लिए एक ब्रश की मदद से अपने बैकवर पर टूथपेस्ट को अच्छे से अप्लाई करें। इसमें आप नींबू की कुछ बूंदे या नमक डाल सकते हैं।

नमक एक्सफोलिएशन का काम करेगा जिससे गंदगी तुरंत हो जाएगी। थोड़ी देर कवर को ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद ब्रश से रगड़कर साफ करें। अब इतना करने से आपका पीला मोबाइल कवर एकदम नया जैसा हो जाएगा।

डिशवॉश जेल की लें मदद

अब रसोई के बर्तन चमकाने के लिए आप जिस डिशवॉश का इस्तेमाल करते हैं, अपने गंदे मोबाइल कवर को भी एक बार उससे साफ करके देख सकते हैं। बस इसे इस्तेमाल करने का तरीका थोड़ा अलग रहेगा। सबसे पहले थोड़े से हल्के गुनगुने पानी में डिसवॉश जेल मिला लें। अब उसमें नींबू की कुछ बूंदे या बेकिंग सोडा मिला लें। थोड़ी देर कवर को इसमें डूबा रहने दें। बाद में टूथब्रश की मदद से रगड़कर इसे साफ कर लें।

विनेगर यानी सिरका भी है फायदेमंद

रसोई में रखे विनेगर यानी सिरके की मदद से आसानी से ट्रांसपेरेंट कवर का पीलापन हटाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको एक घोल तैयार करना है। एक बर्तन में दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा, आधा नींबू और दो से तीन बड़े चम्मच सिरके को घोल लें। अपने मोबाइल कवर को थोड़ी देर के लिए इस मिक्सचर में सोक करें। अब किसी टूथब्रश की मदद से रगड़-रगड़कर इसे एकदम क्लीन कर लें।

रबिंग एल्कोहोल को आजमा कर देखें

पीले पड़ गए ट्रांसपेरेंट कवर को आसानी से साफ करने में रबिंग एल्कोहोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको एक साफ मुलायम कपड़े पर पर थोड़ा सा रबिंग एल्कोहोल लगा लेना है। अब इसकी मदद से कवर को अच्छी तरह रगड़ लें। थोड़ी ही देर बाद आपका फोन एकदम साफ हो जाएगा। आजकल बाजार में एल्कोहोल सॉक्ड वाइप्स भी मौजूद हैं आप चाहें तो उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.