Karwa Chauth 2024: सरगी में मत करें ये गलतियाँ, दिनभर रहेगी प्यास और थकान

करवा चौथ के निर्जला व्रत की शुरुआत सरगी के साथ होती है। इस दौरान घर की बड़ी महिला या सास अपनी बहू को सरगी देती है। निर्जला व्रत की शुरुआत करने से पहले जरूरी है कि ऐसी चीजों को ना खाएं जिससे प्यास ज्यादा लगे। करवा चौथ के एक रात पहले से लेकर सुबह की सरगी में खाने की इन चीजों को बिल्कुल भी शामिल नहीं करना चाहिए। नहीं तो दिनभर प्यास से बेहाल हो जाएंगी।

ज्यादा नमक वाली चीजें

सुबह की सरगी में अगर ज्यादा नमक वाली चीजों को शामिल करती हैं तो इससे प्यास ज्यादा तेजी से लगती है। क्योंकि सोडियम शरीर में मौजूद पानी को तेजी से सोखता है। जिसकी वजह से ज्यादा प्यास लगती है। अगर आप सरगी में नमक वाली चीजों को ज्यादा खा लेंगी तो दिनभर प्यास की वजह से परेशान रह सकती हैं।

ज्यादा तली हुई चीजें

इसी तरह से बहुत फ्राईड फूड जैसे पराठा, पूड़ी या नमकीन तली चीजों को भी सरगी में शामिल नहीं करना चाहिए। ये चीजें भी गले में खराश पैदा करती हैं और साथ ही ज्यादा प्यास लगने का डर रहता है।

कॉफी या चाय

अगर सरगी में आप कॉफी या चाय पीती हैं तो इससे भी शरीर में पानी की कमी हो सकती है। जिसकी वजह से प्यास ज्यादा लगेगी। दरअसल, कैफीन वाले ड्रिंक पीने से यूरिन पास करने की इच्छा ज्यादा होती है और शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है। जिसकी वजह से पानी की जरूरत बॉडी को पड़ने लगती है।

फैट वाले मीठे फूड

ऐसी मिठाईयां जिसमे फैट भी है और साथ में मिठास भी जैसे खोवे की मिठाईंया, बालूशाही, मालपुआ, रबड़ी, इस तरह की मीठी मिठाईयों को खाने से भी प्यास ज्यादा लग सकती है।

[करवा चौथ का व्रत कैसे तोड़ा जाता है?,करवा चौथ में पानी कब पिएं?,करवा चौथ ke ek दिन पहले क्या खाना चाहिए?,करवा चौथ का व्रत का नियम क्या है?,karwa chauth 2024,karwa chauth 2024 kab hai,karva chauth 2024,karwa chauth,karwa chauth puja vidhi,karwa chauth kab hai,when is karwa chauth fast 2024,karva chauth 2024 date,karva chauth kab hai 2024,2024 me karwa chauth kab hai,karwa chauth date time 2024,2024 mein karva chauth kab hai,2024 me karwa chauth vrat kab hoga,2024 ka karva chauth,karva chauth 2024 kab hai,karwa chauth vrat 2024,2024 ka karva chauth kab hai,karwa chauth kab hai 2024]

Leave A Reply

Your email address will not be published.