बाथरूम के शीशे को चमकाने के कारगर उपाय, जिद्दी दागों को कहे अलविदा

कई बार ये छींटे आसानी से साफ नहीं होते। हालांकि आईना कोई सा भी हो अगर उसमे चेहरा धुंधला दिख रहा है तो इसका मतलब कि वो डीप क्लीनिंग मांग रहा है। घर में लगे शीशे अगर धुंधले से हो गए हैं तो उन्हें साफ करने के लिए बहुत ही कमाल की ट्रिक है।

पानी से ना करें साफ

देखने वाले शीशे को कभी भी पानी का स्प्रे मारकर या गीले कपड़े से साफ करने की गलती नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से शीशा एक बार तो साफ हो जाता है लेकिन जल्दी ही उस पर लगा पेंट उखड़ने लगता है और काले धब्बे हो जाते हैं। मिरर क्लीनिंग के लिए इन दो ट्रिक को फॉलो करें

कागज से करें शीशा साफ

मिरर को साफ करने की ये बहुत ही कमाल की ट्रिक है। जिसके बारे में अक्सर कोई नहीं बताता। किसी भी तरह के कपड़े लेने की बजाय हाथ में कागज का बड़ा मोटा टुकड़ा लें। अगर कागज नही है तो अखबार भी चलेगा। बस शीशे से धूल की हल्की परत को सूखे कपड़े से झाड़ दें। फिर कागज पर दो से तीन बूंद पानी लगाएं। जिससे कि कागज गले नहीं। अब हाथों में मजबूती से पकड़कर पूरे शीशे को साफ करें। इस ट्रिक से शीशा बिना किसी केमिकल के फटाफट साफ हो जाएगा।

होममेड थिनर से करें साफ

बाथरूम के शीशे पर पानी और साबुन के धब्बे लगे हैं। या फिर मिरर काफी गंदा लग रहा है। तो इस होममेड थिनर की मदद से भी शीशे को साफ किया जा सकता है। होममेड थिनर बनाने के लिए किसी स्प्रे बोतल में एक कप पानी और एक कप व्हाइट विनेगर डालें। अच्छी तरह से मिक्स करें। बस इस मिक्सचर को शीशे पर स्प्रे करें और किसी सॉफ्ट टॉवेल या कॉटन के कपड़े से पोंछ दें। शीशा बिल्कुल चमकने लगेगा और जल्दी खराब नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.