जिसकी वजह से कुछ समय बाद शरीर के इन दोनों अंगों का रंग काला पड़ना शुरू हो जाता है। शरीर के ये काले हिस्से कई बार व्यक्ति के लिए शर्मिंदगी का कारण भी बनने लगते हैं। अगर आपकी कोहनी और घुटनों का रंग भी केयर ना करने की वजह से काला पड़ना शुरू हो गया है तो टेंशन छोड़िए और ये आसान ब्यूटी टिप्स अपनाइए। इन ब्यूटी टिप्स की मदद से आप बड़ी आसानी से कुछ ही दिनों में घुटनों और कोहनी के कालेपन से छुटकारा पा सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे-
कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करेंगे ये ब्यूटी टिप्स
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जो डेड स्किन को हटाकर त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद करता है। इसका यूज करने से त्वचा में चमक आती है। इस उपाय को करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच पानी या दही मिलाकर इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर लगाएं।
नारियल तेल
कोहने और घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए नारियल तेल की कुछ बूंदे घुटने और कोहनी में दो से तीन बार लगाकर करीब 15 मिनट तक मसाज करें। इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
नींबू
कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए नींबू का उपाय भी फायदेमंद हो सकता है। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले नींबू को आधा काटकर कोहनी और घुटने पर हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ देर रगड़ने के बाद पानी से धो कर मॉश्चराइजर लगा लें। इसके इस्तेमाल करने के बाद धूप में जानें से बचें।
दही
दही में सिरके की कुछ बूंदों को मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। दही के इस पेस्ट के सूखने के बाद उसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से कोहनी और घुटनों का कालापन दूर होने के साथ त्वचा में नमी भी बनी रहती है।