घर में चींटियां अक्सर लगती हैं। लेकिन ये चीटिंया अगर चीनी के डिब्बे में चढ़ जाएं तो क्या करें? वैसे तो घर से चीटियों को भगाने के कई सारे नुस्खे हैं। लेकिन ये चीटियां जब चीनी के डिब्बे में भर जाती है और इन्हें निकालना मुश्किल लगता है। तो बस चीनी को फेंकना पड़ जाता है। लेकिन आप चाहें तो इस ट्रिक की मदद से सारी चींटियों को फौरन बाहर निकाल सकते हैं। जान लें कौन सी है वो ट्रिक।
डिब्बे में अगर ढेर सारी चींटी भर गई है और निकल नहीं रही तो सबसे पहले चीनी को किसी बड़ी थाली या प्लेन सरफेस पर पलट दें। ऐसा करने से चींटियों को छिपने की जगह नहीं मिलती।
कोशिश करें ये डिब्बे से चीनी धूप में निकालें। जिससे ये आसानी से भाग सकें। साथ ही चींटी लगी चीनी में आठ से दस लौंग डाल दें। ज्यादा चीनी है तो और भी ज्यादा लौंग डाल सकती हैं। लौंग की महक चीटियों को पसंद नहीं आती हैं और वो भागना शुरू कर देती हैं।
इसके अलावा चीनी को डिब्बे में भरने से पहले ही उसमे अगर लौंग और तेजपत्ता डाल दिया जाए। तो चीटिंया नहीं चढ़ती हैं।
चीनी को डिब्बे से बाहर प्लेट में पलटकर उसके चारों तरफ मार्केट में मिलने वाले लक्ष्मण रेखा जैसे प्रोडक्ट को भी लगा सकती हैं। इससे भी चींटियां आसानी से बाहर निकल जाती हैं।