टीचर्स डे के दिन स्टूडेंट्स अपने टीचर का धन्यवाद करते है और उनके लिए ग्रीटिंग कार्ड भी तैयार करते हैं। अगर आप भी अपनी टीचर के लिए कार्ड बना रहे हैं तो ये स्पेशल मैसेज लिखकर अपनी फेवरिट टीचर को बधाई दें।
आपके चरणों में बैठकर मैं अपनी सारी उम्र बिता दूंगा
आपसे मिले ज्ञान से ही, मैं निज जीवन को सवारुंगा।
हैपी टीचर्स डे
=================================
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
आपने ही हमे जमीन से आसमान तक पहुंचाया ,
मैं आपको दिल से सलाम करता हूं।
हैपी टीचर्स डे
=================================
आपके तप-त्याग ने सदा जन-जन का कल्याण करा
आपके निर्मल ज्ञान ने मेरे तन-मन का उद्धार किया
शिक्षक दिवस की बधाई
=================================
मेरी चाहत है कि मैं आपके पद चिन्हों पर बेखौफ होकर चल सकूं
जग में व्याप्त अंधेरें से, मैं आपकी ही तरह खुलकर लड़ सकूं।
हैपी टीचर्स डे
=================================
वचन देता हूं गुरुवर,
आपकी मेहनत पर दाग नहीं लगने दूंगा मैं,
आपकी शिक्षा पर कभी कोई प्रश्न नहीं उठने दूंगा मैं।
हैपी टीचर्स डे
=================================
सभ्यताओं के संरक्षण की जिम्मेदारी आप बखूबी निभा रहें हैं,
ज्ञान की निर्मल धाराओं में आप हमें गोते लगाना सिखा रहें हैं।
हैपी टीचर्स डे
=================================
जीवन को चलते रहना है,
लौ इसकी झिलमिल जलती है।
जीवन के हर चौराहे पर,
बस कमी तुम्हारी खलती है।
जीवन की कठिन सी राहों पर,
मैं तुम्हारा आशीष चाहूंगा।
जो राह तुमने है दिखाई ,
मैं औरों को दिखलाऊंगा।
हैपी टीचर्स डे
=================================
अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है,
गुरु कृपा से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाई है।
हैपी टीचर्स डे
=================================
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम
हैपी टीचर्स डे