हरतलिका तीज पर सुहागन हो या कुंवारी लड़कियां हर कोई सज-संवरकर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करती हैं। जहां सुहागन स्त्रियां सोलह-शृंगार करती हैं तो वहीं कुंवारी लड़कियां भी नए कपड़े पहनकर पूजा में शामिल होती हैं। दोनों के ही शृंगार में मेंहदी जरूर शामिल होती है।
इस दिन मेंहदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी मेंहदी लगाने वाली हैं तो हम आपके लिए कुछ फैंसी और सिंपल मेंहदी डिजाइन लेकर आए हैं। ये देखने में जितने सुंदर हैं बनाने में भी उतने ही आसान।
Mehndi Design: सिंपल डिजाइन से मिलेगा भरे हाथ वाला लुक
अगर आपको भरे हाथों वाली मेंहदी लगाना पसंद है लेकिन ज्यादा हेवी डिजाइन बनाना नहीं आता, तो आप ये वाला डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये काफी आसानी से बन जाएगा और आपके हाथों को एकदम भरा-भरा लुक भी मिलेगा। हरतलिका तीज जैसे फेस्टिवल्स के लिए ये डिजाइन बेस्ट है।
Mehndi Design: लॉट्स शेप पैटर्न करें ट्राई
अगर आप अपने हाथों के लिए मिनिमल मेंहदी डिजाइन खोज रही हैं तो ये लॉट्स शेप आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। ये काफी मिनिमल होने के साथ-साथ फेस्टिवल्स के लिए भी एकदम परफेक्ट है। अगर आप अभी कुंवारी हैं तो इस डिजाइन को बेझिजक सिलेक्ट कर सकती हैं।
Mehndi Design: ट्रेंडिंग राउंड शेप मेंहदी डिजाइन बनाएं
आजकल राउंड शेप मेंहदी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। यहां तक कि सेलिब्रिटीज भी अपनी शादी में यही डिजाइन प्रिफर करते हैं। आप भी हरतालिका तीज पर इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है। शादीशुदा हो या कुंवारी लड़कियां सभी के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।
Mehndi Design: ब्राइडल लुक के लिए ट्राई करें ये डिजाइन
अगर आप जरा स्पेशल मेंहदी लगाने की सोच रही हैं तब तो ये ब्राइडल मेंहदी लुक ट्राई करना बनता है। शादीशुदा महिलाओं के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है। इसे बनाना भी काफी आसान है। आप खुद भी इसे लगा सकती हैं।
Mehndi Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगा ये फ्लॉवर शेप डिजाइन
फूलों से खूबसूरत भला क्या हो सकता है। ऐसे में आप हाथों पर भी फूलों वाला डिजाइन बना सकती हैं। तीज जैसे त्यौहार के लिए तो ये बेस्ट डिजाइन है। ये काफी सिंपल है लेकिन देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। आप अपना मन पसंद फूल अपने हाथों पर बना सकती हैं।
Mehndi Design: ट्राई करें ये फैंसी क्रिस-क्रॉस पैटर्न
किसी यूनिक मेंहदी डिजाइन की तालाश में हैं तो ये फैंसी क्रिस-क्रॉस पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में बहुत ज्यादा सुंदर लगता है। इस पैटर्न की सबसे अच्छी बात है की ये आसानी से लग जाता है और पूरे हाथ को भरा-भरा लुक भी देता है। त्यौहारों के लिए आप इस पैटर्न को बेझिजक होकर ट्राई कर सकती हैं।