गंदे पायदान को चंद मिनटों में ऐसे करें साफ, बरसात में भी रहेगा एकदम नए सा

अब दरवाजे पर बिछे पायदान को ही देख लो। कीचड़ की वजह से बहुत जल्दी गंदा हो जाता है। अब रोजाना तो इसे नहीं धोया जा सकता। खासकर बरसात के मौसम में तो बिल्कुल नहीं। जब पतले कपड़े अच्छे से नहीं सूखते तो मोटा पायदान सूखेगा यह सोचना तो कोरी बेवकूफी है। तो चलिए आज हम आपको अपने डोरमैट को बिना धोए क्लीन रखने की कुछ आसान सी टिप्स बताने वाले हैं जो बरसात में आपके बड़े काम आने वाली हैं।

वैक्यूम क्लीनर से साफ करें पायदान

बिना धोए पायदान को साफ करने का सबसे आसान तरीका है कि वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया जाए। घर की साफ सफाई करने के साथ-साथ वैक्यूम क्लीनर दरवाजे पर बिछे मैट और कार्पेट को भी अच्छे से क्लीन कर सकता है। वैक्यूम क्लीनर से पायदान की सफाई करने के लिए सबसे पहले वैक्यूम क्लीनर की स्पीड को थोड़ा कम करें। अब इसे पायदान पर चारों तरफ घुमाते हुए साफ करें। इससे पायदान पर जमी धूल मिट्टी अच्छे से साफ हो जाएगी।

घर में ही करें ड्राई क्लीन

बारिश के मौसम में घर में बिछाई गई कालीन, और दरवाजे पर बिछे पायदान को घर में ही ड्राई क्लीन करके साफ करें। इसके लिए थोड़ा सा गुनगुना पानी लें। अब इसमें थोड़ी सी फिटकरी और दो-तीन पाउच शैंपू डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। तैयार लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में भर लें।

अब एक कॉटन का साफ कपड़ा लें। कॉटन के कपड़े पर स्प्रे बोतल से तैयार लिक्विड का छिड़काव करें। अब इस कपड़े से रगड़ते हुए कार्पेट और पायदान को अच्छे से क्लीन करें। इससे पायदान और कार्पेट पर जमी गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी और इसमें चमक आ जायेगी। अब अगर पॉसिबल हो तो पायदान को हल्की सी धूप दिखा दें, इससे अगर हल्की सी भी नमी होगी तो वह खत्म हो जाएगी।

साफ करने के लिए करें ब्रश का इस्तेमाल

ब्रश की मदद से आप रोजाना पायदान को साफ कर सकते हैं। जिससे इसपर ज्यादा गंदगी नहीं जमा हो पाएगी। ब्रश से पायदान को साफ करने के लिए, सबसे पहले पायदान को उल्टा करके उसे झाड़ू की मदद से हल्का सा पीटते हुए उसकी धूल-मिट्टी को झाड़ लें।

अब पायदान को सीधा करके कपड़े धोने वाले ब्रश से इसे रगड़ते हुए, इसमें जमा गंदगी को साफ करें। इस बात का ध्यान रखना है कि आपको पानी का इस्तेमाल नहीं करना है। हल्के हाथों से ब्रश को रगड़ने से पायदान की गंदगी निकल जाएगी और ये साफ हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.