How To Get Rid of Dustbin Stinky Smell : घर में डस्टबिन से क्यों आने लगती है बदबू? जानें इस समस्या से कैसे निपटे

डस्टबिन को धोने और साफ करने का काम तो रोजाना होता है लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे लोगों के घरों में रखें डस्टबिन से बदबू उठने लगती है। जो दिन खत्म होते-होते बढ़ जाती है। डस्टबिन से बदबू आने के लिए ज्यादातर ये कारण जिम्मेदार होते हैं और ऐसे इन्हें दूर करें।

कुरकुरी कचौड़ी वो भी बिना तेल के, इन आसान स्टेप्स के साथ बनाये स्वादिष्ट और क्रिस्पी कचौड़ी

डस्टबिन से बदबू क्यों आने लगती है?

डस्टबिन से बदबू आने का कारण गीला कूड़ा होता है। इसलिए गीला कूड़ा डालते समय भी इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

  • चायपत्ती को कूड़े में डालने से पहले एक बार छन्नी में नल के नीचे पानी से धो लें और निचोड़ कर फेंके।
  • डस्टबिन में भूलकर भी पानी नहीं जाना चाहिए नहीं तो सारा कूड़ा गीला होकर बदबू करने लगता है।
  • जूठे खाने को हो सके तो कूड़े में ना डालें बल्कि घर की बालकनी या छत पर रख दें। जहां चिड़िया, कौवा और कबूतर बड़े ही आसानी से इसे खा जाएंगे।

अगर जूठा भोजन डाल ही रहे हैं तो इसे भी नल में धो लें। केवल बड़े टुकड़ों को ही कूड़े में डालें।

Gardening Tips : रसोई के कचरे से बनाएं कमाल का खाद और देखें पौधों की जबरदस्त ग्रोथ

  • ऐसा करने से आपके कूड़े से बदबू कम आएगी।
  • फलों के छिलके जब भी डस्टबिन में रखें तो अगले दिन जरूर उसे फेंक दें। ये छिलके सबसे ज्यादा कीड़ों को अट्रैक्ट करते हैं।

डस्टबिन से बदबू दूर भगाने के उपाय

  • डस्टबिन से बदबू आ रही है तो हमेशा पॉलीथिन में कूड़ा रखें।
  • डस्टबिन में सबसे पहले एक मोटा अखबार या कागज बिछा दें जो हल्के-फुल्के पानी का मात्रा को सोख सके।
  • इसके साथ ही बेकिंग पाउडर का छिड़काव कूड़ेदान में करें।
  • बेकिंग पाउडर से ज्यादा इफेकिटव ब्लीच है। ब्लीच बैक्टीरिया को दूर भगाता है।
  • ऐसा करने से बैक्टीरिया अट्रैक्ट नहीं होंगे और डस्टबिन से बदबू नहीं आएगी।
  • गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें।
  • कॉफी की थोड़ी मात्रा कूड़ेदान में डालें। ऐसा करने से बदबू नहीं आएगी।

कमजोर बालों को मजबूत बनाने के लिए अचूक तेल, जानें घर पर ही बनाने का आसान तरीका

Leave A Reply

Your email address will not be published.