गैस स्टोव से निकल रही है धीमी फ्लेम तो इन तरीकों से करें ठीक

अगर आपके गैस का चूल्हा धीमा जल रहा है तो बस इन आसान तरीकों से उसे फिर से तेज किया जा सकता है। गैस चूल्हे के धीमा जलने के पीछे कई कारण हो सकते हैं इसलिए सबके बारे में पता करना जरूरी है।

गैस का बर्नर कैसे साफ करें

ज्यादातर गंदे बर्नर की वजह से गैस का चूल्हा धीमे जलता है। इसलिए बर्नर को अच्छी तरह से साफ कर लें। बर्नर साफ करने के लिए किसी गहरे बर्तन में गर्म पानी लें और इमसे एक पैकेट ईनो सॉल्ट डाल दें। अब बर्नर को इस पानी में डुबोकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अगर दो से ज्यादा बर्नर हैं तो ईनो की मात्रा बढ़ा लें। आधे घंटे बाद टूथब्रश की मदद से बर्नर साफ कर लें।

स्टोव को खोलकर करें साफ

बर्नर की सफाई के बाद भी गैस धीमी जल रही तो स्टोव को खोलकर लगी पाइप को भी ईनो के घोल में भिगोकर साफ कर लेना चाहिए। इससे गैस की फ्लेम तेज जलने लगेगी।

गैस पाइपलाइन को चेक करें

कई बार सिलेंडर से लगी पाइप में गड़बड़ी या लीकेज की वजह से भी गैस स्टोव धीमा जलता है। इसलिए हर 3-5 महीने में अपने गैस की पाइप को जरूर बदलते रहें। और अगर किसी तरह की लीकेज हो तो फौरन बदल दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.