बारिश के मौसम में टंकी के पानी को इन आसान तरीको से रखें स्वच्छ, नहीं आएगी बदबू

महिलाएं घर की साफ-सफाई का तो बहुत ख्याल रखती हैं लेकिन बात जब पानी की टंकी साफ करने की होती है तो अकसर उसे नजर अंदाज कर दिया करती हैं। जबकि बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा बीमारी और संक्रमण गंदा पानी पीने से ही फैलता है। पानी के टंकी छत पर रखे हुए होने के कारण भी नियमित रूप से साफ नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से कई बार पानी से मछली जैसी बदबू आने लगती है।

लंबे समय तक पानी की टंकी साफ ना होने के कारण उसके भीतर काई जमने लगती है। इतना ही नहीं बारिश के मौसम में इस पानी में मच्छर, पानी वाले कीड़े, बीमारियां फैलाने वाले बैक्टीरिया और कीटाणु पनपने लगते हैं। जो व्यक्ति को संक्रमित करके बीमार बना सकते हैं। अगर आपकी पानी की टंकी भी कई दिन से साफ ना होने की वजह से उसमें जमा पानी से मछली जैसी बदबू आ रही है तो अपनाएं ये टिप्स।

टंकी का ढक्कन रखें बंद

कई बार बहुत दिनों तक भरी हुई टंकी का ढक्कन खुला रह जाता है। जिससे पानी तो गंदा होता ही है। साथ ही उस पानी से बदबू भी आने लगती है। ऐसे पानी में मच्छर पनपने लगते हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि छत पर रखी आपके घर की टंकी का ढक्कन हमेशा बंद रहें।

क्लोरीन 

अगर आपके घर की टंकी बहुत ऊपर लगी हुई है और आपके लिए उसे जल्दी-जल्दी साफ करना आसान नहीं है तो क्लोरीन की मदद से पानी से आ रही बदबू को दूर सकते हैं। आप पानी की टंकी में क्लोरीन पाउडर या क्लोरीन लिक्विड को डाल दीजिए। लेकिन इस पानी को छानने के बाद ही इस्तेमाल करें।

नींबू का रस 

टैंक में मौजूद बैक्टीरिया पानी में दुर्गंध का कारण बनते हैं। पानी से आने वाली इस बदबू को दूर करने के लिए वॉटर टैंक में एक दो कप नींबू का रस डालकर कुछ देर घर के किसी भी नल को चालू ना करें। ऐसा करने से नींबू का रस थोड़ी देर में पानी में मिलकर वहां मौजूद बैक्टीरिया को कम करने में मदद करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.