घर की सफाई का जादुई पेस्ट, बस रसोई में रखी चीजें चाहिए!

घर की सजावट से भी कहीं ज्यादा जरूरी है उसकी बेसिक साफ-सफाई को मेंटेन करना। भले ही आपके घर में ज्यादा फैंसी सामान ना हो लेकिन अगर वो साफ सुथरा है तो हर कोई उसे पसंद करेगा। ये बात हर हाउसवाइफ अच्छे से जानती है। बस इसलिए उनका आधे से ज्यादा दिन घर की साफ़-सफाई में ही बीत जाता है।

इसके बाद भी कई बार कभी किचन तो कभी बाथरूम में जिद्दी दाग बने ही रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसा मैजिकल पेस्ट बनाना सीखाने वाले हैं जिसकी मदद से आपका साफ–सफाई का काम मिनटों में हो जाएगा।

मल्टीपर्पस क्लीनिंग जेल को बनाने के लिए चाहिए होंगी ये चीजें

इस मैजिकल क्लीनिंग जेल को बनाने के लिए आपको आधा कप बेकिंग सोडा, एक चौथाई कप डिसवॉश लिक्विड, एक कप नींबू का रस, आधा कप सिरका और जरूरत के हिसाब से थोड़ा से पानी की जरूरत पड़ेगी। इन सभी चीजों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब जहां की भी गंदगी आपको साफ करनी है वहां इस पेस्ट को अप्लाई करें और ब्रश या स्क्रब की मदद से रगड़कर साफ कर लें। इस्तेमाल के बाद इस पेस्ट को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करना ना भूलें।

इन जगहों पर कर सकते हैं इस्तेमाल

एक बार इस मल्टीपर्पस जेल को बनाने के बाद आप कई तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। किचन की सिंक, काउंटर, स्टोव, ओवन और माइक्रोवेव सभी को इस क्लीनिंग जेल की मदद से साफ किया जा सकता है। इसके साथ ही फर्श की टाइल्स को चमकाने के लिए भी ये पेस्ट काफी कारगर है। गंदे बाथरूम, दीवारें यहां तक कि गंदी बदबू की दूर करने में भी इस पेस्ट की मदद की जा सकती है। आप अपने घर के फर्नीचर को भी आसानी से इसकी मदद से साफ कर सकते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्यान

वैसे तो आप इस पेस्ट को लगभग हर तरह की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन फिर भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। किसी भी सॉफ्ट सर्फेस पर इसका इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें जैसे कि कांच और लकड़ी। अगर कहीं बहुत ज्यादा जिद्दी दाग हैं तो उस जगह पर पेस्ट अप्लाई करके आप 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ सकते हैं।

सूख जाने के बाद स्क्रब से रगड़कर उसे साफ कर लें। इसकी स्क्रबिंग प्रॉपर्टीज बढ़ाने के लिए आप इस पेस्ट में नमक भी एड कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.