इन 5 क्रिएटिव तरीकों से घर को बिना खर्च के बनाएं खूबसूरत, लोग भी कहेंगे मज़ा आ गया

हर कोई चाहता है कि उनके यहां आने वाला हर मेहमान उनके घर की तारीफ करे। अब इसकी शुरुआत कैसे की जाए ये सबसे बड़ा चैलेंज होता है। आज हम आपके साथ पांच क्रिएटिव हैक्स शेयर करने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने को एकदम नया लुक दे सकते हैं वो भी कम बजट में। तो चलिए जानते हैं।

घर के पर्दों और फॉर्नीचर को नया लुक दें

अगर अपने घर को पहले से थोड़ा अलग और खूबसूरत दिखाना चाहते हैं तो घर के पर्दों और फर्नीचर में बदलाव करने की जरूरत है। थोड़े से डिफरेंट और स्टाइलिश पर्दे लगाकर घर के लुक को पूरी तरह से चेंज किया जा सकता है। अपने पर्दों के प्रिंट और पैटर्न में बदलाव करें। वहीं फर्नीचर को नया लुक देने के लिए सुंदर कवर और अलग रंग के पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों ही तरीकों से आपके घर को डिफरेंट और स्टाइलिश लुक मिलेगा।

कबाड़ से जुगाड़ वाले टिप्स अपनाएं

अपने घर की डेकोरेशन में थोड़ा क्रिएटिविटी का तड़का लगाएंगे तो कम पैसों में ही आपके सपनों का घर तैयार हो जाएगा। बस इसके लिए जरूरत है हर चीज से काम निकालने वाले एटीट्यूड की। घर में पुराने प्लास्टिक के डब्बे और बोतलें पड़ी हैं तो उनकी मदद से फ्लॉवर पॉट या गमले तैयार कर सकते हैं। पुराने मैगजीन कवर की मदद से डेकोरेटिव वॉल पीस तैयार किए जा सकते हैं। पुराने न्यूजपेपर के बंडल्स से काफी सारी क्रिएटिव चीजें तैयार की जा सकती हैं।

बेड को डेकोरेट करें

हर घर में बेडरूम सबसे अहम होता है। अगर आप अपने बेडरूम को एक अनोखा लुक देना चाहते हैं तो बेड और उसके आस-पास के एरिया को डेकोरेट करना ना भूलें। बेड के किनारे वाली वॉल को अच्छे से सजाने में टाइम इन्वेस्ट करें। आप घरवालों की कुछ पिक्चर्स या मार्केट से खरीदी गई फ्रेम्स को वहां डेकोरेट कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने बेड के आसपास एक शामियाना तैयार कर सकते हैं। हां ठीक बिल्कुल वैसा ही जैसा राजकुमारियों की कहानी में देखने को मिलता है। इसके लिए आप व्हाइट पर्दों और लकड़ी के फ्रेम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सुंदर पायदान और कालीन में इन्वेस्ट करें

घर का फ्लोर सिंपल और प्लेन बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता इसलिए उसमें थोड़ा सा कलर एड करने के लिए सुंदर से पायदान और कालीन में इन्वेस्ट किया जा सकता है। आजकल मार्केट में रंगबिरंगे रंगोली डिजाइन वाले पायदान भी मौजूद हैं। आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए ये परफेक्ट रहेंगे। इसके साथ ही डिफरेंट पैटर्न और ब्राइट शेड्स के कालीन आपके घर को एकदम से पूरी तरह एक डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देंगे।

वॉलपेपर से बदल जाएगा पूरे घर का लुक

अब हमेशा तो घर में पेंट करना पॉसिबल नहीं है और ये बात भी सच है कि जबतक दीवारों के साथ छेड़छाड़ ना की जाए तब तक घर को थोड़ा अलग लुक मिलना जरा मुश्किल है। इसमें फिक्र की कोई बात नहीं क्योंकि आजकल मार्केट में सुंदर और किफायती वॉलपेपर अवेलेबल हैं। एक से बढ़कर एक प्रिंट वाले ये वॉलपेपर आसानी से दीवारों पर चिपक जाते हैं और एकदम नए पेंट जैसी फिनिशिंग देते हैं। आप अपने मनपसंद कलर और पैटर्न के वॉलपेपर लगाकर अपने घर को एक नया ओर वाइब्रेंट लुक दे सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.