सावन के मौसम में घर को महकाएं इन 4 आसान घरेलू रूम फ्रेशनर से, जानिये बनाने की विधि

घर में अच्छी खुशबू आती रहे तो सभी का मूड काफी खुशनुमा और रिफ्रेशिंग सा बना रहता है। इसके लिए हम बाजार से महंगे-महंगे रूम फ्रेशनर भी खरीद कर लाते हैं। ये महंगे होने के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी काफी नुकसानदायक हो सकते हैं। तो चलिए आपकी इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढा जाए। आज हम आपके लिए घर की ही कुछ चीजों से बनने वाले जबरदस्त रूम फ्रेशनर्स को बनाने का आसान तरीका लेकर आए हैं।

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

एसेंशियल ऑयल की मदद से आप बहुत ही खुशबूदार और लंबा टिकने वाला रूम फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने पसंदीदा एसेंशिया ऑयल की जरूरत पड़ेगी। ये रोज, लेवेंडर, लेमन ग्रास, टी ट्री जैसी कई सूदिंग फ्रेगरेंस में आसानी से अवेलेबल हैं। अब थोड़े से पानी में ऑयल की कुछ बूंदे मिला लें। जब पानी अच्छे से खुशबुदार हो जाए तो उसे स्प्रे बॉटल की मदद से घर में स्प्रे आर लें। आपका पूरा घर महक उठेगा।

वैनिला की मीठी खुशबु से महक उठेगा घर

अगर आपको वैनिला की स्मेल पसंद है तो ये रूम फ्रेशनर आपको बहुत पसंद आएगा। इसकी स्मेल ठीक ऐसी लगेगी मानों आपका घर नहीं बेकरी हो। इसे बनाना भी बेहद आसान है। लगभग एक कटोरी पानी में तीन से चार चम्मच वैनिला एसेंस और सात से आठ बूंदे लेमन एसेंशियल ऑयल की मिला लें। इसे अच्छे से मिक्स करें और स्प्रे बॉटल की मदद से पूरे घर में स्प्रे करें।

सिट्रिक मिंटी स्मेल से फील होगी ताजगी

घर में फ्रेशनेस का माहौल बना रहे उसके लिए सिट्रिक मिंटी स्मेल से बेहतर क्या होगा। ताजगी के मामले में भला नींबू और पुदीने से बराबरी कर सकता है कोई। इसके लिए आप चाहें तो एक कटोरी पानी में आठ से दस बूंदे लेमन एसेंशियल ऑयल और चार-पांच बूंदे पेपरमिंट ऑयल की एड कर सकते हैं। इसके अलावा भी इसे बनाने का एक और आसान तरीका है। एक पैन में थोड़ा सा पानी लें उसमें नींबू और संतरे के छिलके डालकर उबाल लें। इसके अंदर कुछ पुदीना के पत्ते भी एड कर लें। थोड़ी देर उबलने के बाद इस पानी को छानकर स्प्रे बॉटल की मदद से घर में छिड़क लें।

गुलाब के इत्र सा महकेगा घर

गुलाब के फूल की खुशबू भला किसे पसंद नहीं होती। तो चलिए क्यों ना गुलाब की मदद से ही एक सिंपल और खुशबूदार स्प्रे तैयार किया जाए। इसे बनाने के लिए सबसे पहले चार पांच गुलाब की पंखुड़ियों को लगभग एक से दो कप पानी मिलाकर पीस लें। इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी एड कर दें। अब इसे मिक्सचर को छानकर इसमें गुलाब जल या लेवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिक्स कर लें। स्प्रे बॉटल की मदद से इसे सारे घर में छिड़क दें। कुछ ही देर में आपका पूरा घर किसी गुलाब के बगीचे आ स्मेल करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.