Natural Hair Colour At Home: केमिकल हेयर डाई से पाएं छुटकारा, घर बैठे प्राकृतिक तरीके से करें सफेद बालों को काला

अगर आप भी बालों में बार-बार हेयर कलर लगाकर परेशान हो गए हैं तो अब इस नेचुरल डाई को लगाएं। जो ना केवल आपके सफेद बालों को छिपाने का काम करेगा बल्कि नए बालों को सफेद होने से भी बचाएगा। जानें कैसे बनाएं घर में नेचुरल हेयर डाई या हेयर कलर।

घर में बनाएं नेचुरल हेयर डाई या हेयर कलर

  • कलौंजी के बीज तीन से चार चम्मच
  • आंवला पाउडर एक चम्मच
  • भृंगराज पाउडर एक चम्मच
  • नारियल का तेल

ऐसे बनाएं पर्मानेंट हेयर कलर

  • सबसे पहले किसी बर्तन में नारियल का तेल लें और उसमे कलौंजी के बीजों को डालकर तब तक भून लें।
  • अब इन कलौंजी के बीजों का पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट में आंवला पाउडर और भृंगराज पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें।
  • नारियल का तेल इस पेस्ट को बनाने में मदद करेगा।
  • बस तैयार है नेचुरल हेयर डाई या हेयर कलर। इस हेयर कलर को सफेद बालों के साथ ही पूरी स्कैल्प पर लगाएं। दो से तीन घंटे बाद बालों को धो लें।
  • सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार इस नेचुरल हेयर कलर को लगाने से सफेद बाल दिखने कम हो जाएंगे।
  • इसके साथ ही नए बालों का सफेद होना भी बंद हो जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.