गैस बर्नर की सफाई का नया तरीका, मिनटों में पाएं चमकदार रसोई

किचन साफ करते समय महिलाएं अकसर झूठे पड़े बर्तन, स्लैब या टाइल्स पर तो नजर रखती हैं। लेकिन गैस के बर्नर आमतौर पर साफ करना भूल जाती हैं। लंबे समय तक इन गैस बर्नरों की अनदेखी करने की वजह से इनके छेदों में गंदगी जमने लगती है और ये मैल से काले पड़ना शुरू हो जाते हैं।

जिसकी वजह से कई बार गैस बर्नर से ठीक से आग नहीं निकलती और गैस लीक होने का खतरा भी बना रहता है। गैस बर्नर को साफ करने में आमतौर पर महिलाओं को काफी समय लगता है। लेकिन आज जो किचन ट्रिक आपको बताने जा रहे हैं, उसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में गैस बर्नर को पहे जैसा नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

गंदे गैस बर्नर को साफ करने के किचन टिप्स 

सिरका 

बर्नर की सफाई करने के लिए आप सिरके का यूज भी कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सिरका और नमक डालकर मिक्स करके उबाल लें। इस पानी में गंदे गैस के बर्नर डालकर कुछ देर के लिए रख दें। इस उपाय को करने से गंदे बर्नर नए जैसे चमक जाएंगे।

ईनो 

गैस बर्नर साफ करने के लिए ईनो का उपाय भी बेहद असरदार है। इस किचन टिप्स को फॉलो करने के लिए आपको एक कटोरी गर्म पानी लेकर उसमें नींबू और इनो को मिक्स करके इस लिक्विड को बर्नर पर कुछ देर डालकर छोड देना है। उसके बाद लिक्विड को एक ब्रेश की मदद से साफ करके साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से सूखा लें।

नींबू 

गैस बर्नर साफ करने के लिए नींबू का उपाय भी आजमाया जा सकता है। इस उपाय को फॉलो करने के लिए एक बाउल में गर्म पानी लेकर उसमें रात भर के लिए बर्नर को डूबो कर रख दें। अगली सुबह नींबू के छिलके में नमक लगाकर बर्नर की सफाई करें। इस किचन हैक्स को फॉलो करने से गैस बर्नर नए बर्नर की तरह चमकने लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.