RO के वेस्ट पानी का इन तरीकों से करें दुबारा इस्तेमाल, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये बात

RO का इस्तेमाल अब कई घरों में होने लगा है. पानी को शुद्ध करने के लिए लोग वाटर प्यूरिफायर लगवाते हैं. आरओ प्यूरिफिकेशन पानी से छोटी से छोटी अशुद्धियों को दूर करने के लिए जाना जाता है, जबकि हाई TDS (नमकीन स्वाद) वाले पानी को मीठे स्वाद वाले पीने योग्य पानी में बदल देता है. जिनके घर में वाटर प्यूरिफायर है उन्होंने देखा होगा कि जब भी वह उससे पानी निकालते हैं तो करीब उतना ही पानी उसके ड्रेन पाइप से भी निकलता है.

बहुत कम लोग जानते होंगे कि RO से निकलने वाले पानी को भी काम में लाया जा सकता है. जी हां घर के कई काम में आरओ के पानी को इस्तेमाल में लाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में.

टॉयलेट में फ्लश करने के लिए हर दिन कई गैलन पानी बर्बाद होता है. ऐसे में हम आरओ के वेस्ट पानी का इस्तेमाल करके पानी बचा सकते हैं. RO के वेस्ट पानी का इस्तेमाल टॉयलेट में फ्लशिंग के लिए किया जा सकता है. RO से निकलने वाला वेस्ट पानी बर्तन और फर्श धोने के लिए इसका इस्तेमाल करने में कोई नुकसान नहीं है.

RO से निकलने वाला वेस्ट पानी का इस्तेमाल पौधों को पानी देने के लिए किया जा सकता है. हालांकि इसमें आमतौर पर TDS की मात्रा ज़्यादा होती है, इसलिए बेहतर है कि इसे कुछ सामान्य नल के पानी के साथ पतला कर लें और फिर इसे

अपने गार्डेन में इस्तेमाल करें. ऐसा इसलिए है क्योंकि हाई टीडीएस पानी लंबे समय में मिट्टी की उर्वरता को कम कर सकता है.

वेस्ट आरओ पानी का इस्तेमाल आपके पालतू जानवर को नहलाने के लिए भी किया जा सकता है. लेकिन ऐसा करने से पहले हमेशा इसे उतनी ही मात्रा में सामान्य नल के पानी से पतला करें.

RO से निकलने वाले वेस्ट पानी का इस्तेमाल घर की गाड़ी, स्कूटर, बाइक या साइकिल को धोने के लिए भी कर सकते हैं.

कूलर का मौसम तो अब जा रहा है, लेकिन आप वेस्ट वाटर का इस्तेमाल अपने कमरे के कूलर को भरने के लिए भी कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.