कई बार तो ये इतनी ज्यादा गंदी हो जाती है कि चाय छानना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी छन्नी में भी चाय पत्ती जमती जा रही है और अब वह ब्लॉक हो गई है। तो इसे चमकाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।
चाय की छन्नी कैसे करें साफ (How To Clean Dirty Tea Strainer)
बेकिंग पाउडर से चमक जाएगी छन्नी
छन्नी साफ करने के लिए आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको बेकिंग पाउडर और विनेगर की जरूरत होगी। इसके लिए दो चम्मच बेकिंग पाउडर और एक चम्मच पानी मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब किसी पुराने टूथब्रश से इस पेस्ट को पूरी छन्नी में लगाएं। फिर इस ब्रश की मदद से छन्नी को साफ करें। दोनों छन्नी पर बेकिंग पाउडर लगाकर थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
कुछ देर बाद दोनों छन्नी को बाउल में डालें और इसमें ऊपर से वाइट विनेगर डाल दें। जैसे ही आप ऐसा करेंगे वैसे ही छन्नी की सारी गंदगी निकल जाएगी। फिर छन्नी डिश वॉश से साफ कर लें। आप प्लास्टिक और स्टील दोनों छन्नी को इस तरीके से साफ कर सकते हैं।
साबुन से करें साफ
प्लास्टिक छन्नी को साफ करने के लिए किसी भी साबुन को छन्नी पर लगा कर कुछ देर के लिए रख दें। कछ देर रखने के बाद अब टूथब्रश की मदद से इसे रगड़-रगड़ कर साफ कर लें। आप रात में छन्नी में साबुन लगाकर रख सकती है और सुबह इसे साफ करें।
ईनो का करें यूज
प्लास्टिक की छन्नी साफ करने के लिए गर्म पानी में ईनो डालकर उसमें छन्नी को डाल दें। कुछ ही मिनटों के अंदर आपकी छन्नी साफ हो जाएगी फिर आप इसे ब्रश से साफ करें ताकी पूरी तरह से गंदगी दूर हो जाए।
स्टील की छन्नी को जलाएं
इसे साफ करने के लिए सबसे पहले छलनी को गैस पर रखें और अच्छी तरह से गरम करें। फिर एक बर्तन में पानी डालकर उसमें तुरंत ईनो डालकर छलनी डाल दें। कुछ देर बाद निकालकर इसे टुथब्रश की मदद से चारों तरफ से साफ करें। स्टील की छन्नी साफ करने का ये अच्छा तरीका है।