पंखा धीमा चल रहा है? बस ये एक जुगाड़ आपके पंखे को बना देगा तेज

हालत तब और ज्यादा खराब हो जाती है जब घर का पंखा स्लो स्पीड में चलने लगता है। कई लोगों की अक्सर ये शिकायत होती है कि गर्मियों में उनका पंखा काफी धीमा चलने लगता है। ऐसे में पंखे को तुरंत रिप्लेस करने के बजाए कुछ छोटे-छोटे टिप्स हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इनकी मदद से आपके पंखे की स्पीड पहले से काफी तेज हो जाएगी।

पंखे की धीमी स्पीड के पीछे है ये वजह

आमतौर पर गर्मियों में पंखे की स्पीड काफी ज्यादा स्लो हो जाती है। इसके पीछे के कारण की बात करें तो सबसे पहला तो लो वोल्टेज है। दरअसल गर्मियों के मौसम में बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जिसकी वजह से वोल्टेज लो हो जाती है और फैन की स्पीड धीमी हो जाती है। इसके अलावा दूसरी मेन वजह है पंखे के कंडेंसर का खराब होना। अगर वोल्टेज ठीक आने पर भी पंखा स्लो स्पीड में चल रहा है तो इसके पीछे का कारण पंखे का वीक कंडेंसर है। कई बार पंखे पर जमी धूल की वजह से भी इसकी स्पीड स्लो हो सकती है।

कंडेंसर बदलकर चेक करें

कंडेंसर की वजह से ही पंखा स्पीड पकड़ता है। ऐसे में अगर आपका फैन काफी स्लो चल रहा है तो एक बार फैन का कंडेंसर बदलकर चेक कर लेना चाहिए। आप मार्केट जा कर किसी इलेक्ट्रिसिटी शॉप से इसे खरीद कर ला सकते हैं। इसे लगाना भी बेहद आसान होता है। बस घर का मेन स्विच ऑफ कर दें और ठीक जिस तरह पुराना कंडेंसर निकाला था बिल्कुल उसी तरह नए वाले को फिट कर दें। आप देखेंगे कि आपके पंखे की स्पीड पहले से तेज हो जाएगी।

स्टेब्लाइजर का करें इस्तेमाल

गर्मियों में लो वोल्टेज आना काफी आम प्रॉब्लम है। अगर आपके यहां भी लगातार डिम लाइट आने की समस्या होती रहती है तो आपको एक स्टेब्लाइजर जरूर खरीद लेना चाहिए। इसे अपने घर की मेन सप्लाई में लगा लेना चाहिए। स्टेब्लाइजर से लो वोल्टेज की समस्या ठीक हो जाती है, जिससे पंखे की स्पीड नॉर्मल हो जाती है और वो तेज चलने लगता है।

साफ सफाई का रखें ध्यान

कई बार फैन के ब्लेड्स पर धूल जम जाने की वजह से भी इसकी स्पीड काफी कम हो जाती है। ऐसे में पंखे की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। सबसे पहले घर के मेन स्विच को ऑफ कर दें फिर गीले और सूखे कपड़े की मदद से अच्छी तरह फैन के ब्लेड्स को क्लीन करें। ऐसा करने से भी आपके पंखे की स्पीड नॉर्मल हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.