मेहंदी के ये आसान डिजाइन बदल देंगे आपकी खूबसूरती, इन आसान टिप्स से बन जाइए एक्सपर्ट!

सावन का महीना आने ही वाला है। कुंवारी लड़कियां हों या शादीशुदा महिलाएं सभी अपने हाथों पर मेंहदी रचाना पसंद करती हैं। सावन में मेंहदी लगाना धार्मिक कारणों से भी काफी शुभ माना जाता है। लेकिन हर किसी को मेंहदी के सुंदर-सुंदर डिजाइन बनाना नहीं आता है। अब हमेशा तो मेंहदी लगवाने के लिए पार्लर में जाया नहीं जा सकता। बस इसके चलते कई बार वो सिंपल सा कोई डिजाइन बना लेती हैं या फिर मेंहदी रचाती ही नहीं हैं। अगर आपको भी मेंहदी लगाना नहीं आता है तो फिक्र की कोई बात नहीं है। आज हम आपको कुछ आसान से हैक्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप सुंदर-सुंदर डिजाइन खुद बना सकती हैं।

कोन को पकड़ने का ये है सही तरीका

मेंहदी लगाने के लिए सबसे पहले कोन को पकड़ने का सही तरीका आना बहुत जरूरी है। हालांकि हर प्रोफेशनल मेंहदी आर्टिस्ट्स का कोन पकड़ने का अपना ही स्टाइल होता है लेकिन एक बिग्नर के तौर पर आपको एक खास ढंग में ही कोन को पकड़ना चाहिए। कोन को एक पेन की तरह पकड़ें, इससे आपको डिजाइन बनाने में भी काफी आसानी होगी।

सिक्कों और चूड़ियों से बनाएं सुंदर डिजाइन

अगर आपको कैसा भी डिजाइन बनाना नहीं आता है तो सिक्कों या चूड़ियों की मदद से भी प्यारा सा डिजाइन बनाया जा सकता है। जहां भी गोल डिजाइन बनाना चाहते हैं वहां सिक्के या चूड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी पसंद के हिसाब से जगह-जगह पर गोल पैटर्न बनाएं। सिंपल सर्कल बनाने की जगह आप डॉट्स बना सकती हैं। यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है।

जानती हैं बेसिक डिजाइन तो यूं दें सुन्दर लुक

अगर आपको बेसिक डिजाइन जैसे फूल, पत्तियां, मोर और पान बनाना आता है तो सबसे पहले सिंपल सी आउटलाइन बनाकर तैयार कर लें। पूरे हाथ को ऐसे ही डिजाइन से भर लें। अब आउटलाइन के अंदर के खाली स्पेस को भरें। इसके लिए आपको अलग-अलग डिजाइन बनाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। किसी भी सिंपल एक जैसे डिजाइन की मदद से पूरी मेंहदी को कंप्लीट करें। इस ट्रिक की मदद से काफी हेवी और सुंदर लुक बनकर तैयार होता है।

ईयरबड का इस्तेमाल करेगा काम आसान

मेंहदी को खूबसूरत लुक देने की लिए आप कान साफ करने वाले ईयरबड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हाथ पर अपने मनपसंद हिसाब से डॉट्स बना लें। अब ईयरबड की मदद से उसे हल्का- हल्का स्मज करके ग्रेडिएंट इफेक्ट दे दें। सबसे अच्छा तो यही रहेगा कि आप सिक्के या चूड़ी की मदद से डॉट पैटर्न वाला सर्कल बना लें फिर इस टेक्नीक की मदद से ब्यूटीफुल लुक क्रिएट करें।

बड़ा सा लेटर S करेगा मदद

पूरे हाथ को भरने का सबसे आसान तरीका है कि हथेली के बीचों बीच एक बड़ा सा इंग्लिश लेटर S बना लें। अब इसके एक सिरे को ऊपर तक मिला दें। इससे एक मोर नुमा डिजाइन बनकर तैयार हो जाएगा। अब इसे छोटे-छोटे पैटर्नस की मदद से फिल कर दें। इस सिंपल डिजाइन से आपका पूरा हाथ भर जाएगा और महंगी का लुक भी काफी सुंदर आएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.