Tips to Get Rid of Lizard : बरसात में भी रखें घर को छिपकली मुक्त, इन उपायों से पाएं निजात

Tips to Get Rid of Lizard : बरसात का मौसम शुरू होते ही जगह-जगह पानी और गंदगी जमा होने से वहां कीड़े-मकौड़े पनपने लगते हैं। जिन्हें अपना निवाला बनाने के लिए घर में छिपकलियां बेझिझक घूमती रहती हैं। घर में घूमती ये छिपकलियां ना सिर्फ देखने में गंदी लगती हैं बल्कि कई बार सेहत के लिए भी कई खतरे पैदा कर सकती हैं।

बता दें, छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जिसकी वजह से व्यक्ति को फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है। वहीं, अगर किचन में घूमती हुई छिपकली खाने में गिर जाए तो खाना जहरीला हो जाता है, जिसे खाने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप घर के लिविंग रूम की दीवार से लेकर ट्यूब लाइट के पीछे तक, कब्जा जमाए बैठी छिपकली से निजात चाहते हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं।

घर से छिपकली दूर भगाने के टिप्स 

पेपर स्‍प्रे 

छिपकली को घर से दूर भगाने के लिए आप काली मिर्च का उपाय भी आजमा सकते हैं। इसके लिए काली मिर्च के पाउडर में पानी मिलाकर उसे एक स्‍प्रे बॉटल में भरकर छिपकली पर डालें। यह पेपर स्‍प्रे छिपकली के शरीर में जलन पैदा करके उसे घ से बाहर जाने पर मजबूर करता है।

मोर पंख 

छिपकली भगाने का ये उपाय दादी-नानी के जमाने से चला आ रहा है। अंग आप घर से छिपकली दूर भगाना चाहते हैं तो दीवार पर टेप की मदद से मोर पंख लगा दें। इसके अलावा उन जगहों पर भी मोर पंख रख दें, जहां आपको लगता है सबसे ज्यादा छिपकली आती हैं।

लहसुन 

घर से छिपकली दूर भगाने के लिए लहसुन की कलियों को छीलकर घर की उन जगहों पर रखें, जहां छिपकली दिखाई देती हों। लहसुन की गंध से छिपकलियां कुछ ही देर में घर से दूर भाग जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.