अगर इस तरह की समस्या आपके घर में भी हो रही है। कुंडियां और चिटकनी टाइट हो गई हैं तो इन सारी समस्याओं को दूर करने के तरीके हैं ये टिप्स।
हेयर ड्रायर से दरवाजों को करें सही
अगर लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियों के दरवाजे नमी की वजह से फूलकर टाइट हो रहे हैं। या टेढ़े हो गए हैं और ठीक से बंद नहीं हो रहे तो इसे ठीक करने का आसान उपाय है हेयर ड्रायर। हेयर ड्रायर को दरवाजों या खिड़कियों के पल्लों पर कुछ देर चलाने से वो जल्दी ठीक हो जाते हैं। दरअसल, ड्रायर की गर्म हवा मिलने से लकड़ी पर आ रही नमी दूर हो जाती है और दरवाजे आसानी से बंद होने लगते हैं।
चिटकनियों में डाले तेल
अगर गेट की कुंडी, दरवाजे की चिटकनियां जाम हो रही हैं तो उनमे सरसों का तेल या मशीन का तेल डाल दें। इससे सारी समस्या दूर हो जाएगी और कुंडियां स्मूदली बंद हो जाएगी।
दरवाजों से आवाज आती है तो उनके कब्जों में यहीं तेल डाल दें। आवाज आना बंद हो जाएगी और दरवाजे आसानी से खुलने बंद होने लगेगे।
दरवाजों पर नमी ना चढ़े इसके लिए टेंपरेरी रूप से उस पर वैक्स को भी लगाया जा सकता है।
दरवाजों को नमी से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें प्राइमर कराने के बाद पेंट करें। तीन से चार साल में दरवाजों पर प्राइमर और पेंट लगवाने से वो ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रहते हैं।
बारिश में दरवाजे फूल जाते हैं तो बारिश शुरू होने के पहले ही उन पर तेल, पैराफिन वैक्स की परत चढ़ा दें। इससे दरवाजों में नमी नहीं जाएगी।
बारिश में दरवाजों की सफाई के लिए पानी में गीला कपड़ा इस्तेमाल करने की बजाय तेल में डुबे कपड़े से साफ करें। इससे भी नमी से बचत होगी।