Kawasaki KLE: ऑफ-रोडिंग के दीवानों के लिए जल्द आ रही नई एडवेंचर मशीन

Kawasaki KLE: कावासाकी ने अपनी नई एडवेंचर बाइक Kawasaki KLE का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले इसे EICMA 2024 में टीज किया था, जहां इसका 21-इंच का फ्रंट व्हील और Kawasaki KLE नाम साफ नजर आया था। अब इस नए टीजर वीडियो में झलक मिली है कि बाइक जल्द ही लॉन्च होने वाली है।

माना जा रहा है कि इसमें वही 451cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा, जो Kawasaki Ninja 500 में मिलता है। यह इंजन करीब 45.4bhp की पावर और 42.6Nm टॉर्क देता है। डिजाइन और कॉन्सेप्ट के लिहाज से नया Kawasaki KLE अपने ओरिजिनल मॉडल जैसा ही होगा। Kawasaki KLE को लेकर फैंस में खासा उत्साह है, क्योंकि ये एडवेंचर बाइक राइडर्स के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है।

कुछ ऐसी होगी Kawasaki KLE की डिजाइन

बाइक के फीचर्स पर नजर डालें तो Kawasaki KLE में 21-इंच का बड़ा फ्रंट व्हील, USD फोर्क और फ्रंट में निसिन ब्रेक दिया गया है। वीडियो से यह भी साफ होता है कि इसमें स्टील का बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म और स्पोक्ड व्हील्स दिए जाएंगे, जिनमें ट्यूब वाले टायर होंगे। एग्जॉस्ट पाइप राइट साइड में लो-स्लंग पोज़िशन में दिख रहा है, जो Kawasaki Ninja 500 जैसा ही है।

इन सब फीचर्स से यह साफ है कि कावासाकी Kawasaki KLE को खासतौर पर ऑफ-रोड और एडवेंचर राइडिंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर डिजाइन कर रही है। Kawasaki KLE की ये खूबियां इसे ट्रेल्स पर रॉकस्टार बना देंगी।

कब होगी Kawasaki KLE की लॉन्च

जहां तक लॉन्च की बात है तो उम्मीद है कि इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू नवंबर की शुरुआत में होने वाले EICMA शो में होगा। जबकि भारत में Kawasaki KLE अगले साल बिक्री के लिए आ सकती है। कीमत की बात करें तो Kawasaki Ninja 500 फिलहाल भारत में CKD यूनिट के तौर पर आती है और इसकी कीमत 5.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऐसे में Kawasaki KLE की कीमत भी इतनी ही या इससे ज्यादा हो सकती है।

हालांकि, अगर कावासाकी इंडिया इसे लोकल प्रोडक्शन में लाती है तो यह एडवेंचर बाइक भारत में एडवेंचर सेगमेंट में जबरदस्त हिट साबित हो सकती है। Kawasaki KLE से इंडियन बाइकर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा।

Leave a Comment