स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 से लैस होगा OnePlus Turbo, फैंस की नींद उड़ा देगी ये लीक

OnePlus Turbo : वनप्लस अपने धमाकेदार स्मार्टफोन्स – OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। इसी बीच कंपनी की एक नई स्मार्टफोन सीरीज की खबरें जोर-शोर से फैलने लगी हैं। इसका नाम है OnePlus Turbo सीरीज। अभी तक कंपनी ने OnePlus Turbo के लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

हाल ही में एक लीक सामने आई थी, जिसमें OnePlus Turbo सीरीज के प्रोसेसर की डिटेल्स लीक हो गई थीं। अब एक फ्रेश लीक ने यूजर्स की धड़कनें तेज कर दी है, जिसमें टिपस्टर ने OnePlus Turbo की बैटरी और चार्जिंग स्पीड के राज खोले हैं।

पावरफुल बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग वाला फोन

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें तो वनप्लस अपने नए फोन्स में ड्यूल-सेल बैटरी का कमाल दिखाने वाली है। ये बैटरी 7300mAh, 7650mAh और 7800mAh की कैपेसिटी वाली होगी। लीक के मुताबिक, ये बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को आसानी से सपोर्ट करेंगी। टिपस्टर ने ये नहीं बताया कि कौन से फोन में कितने mAh की बैटरी लगेगी।

लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है कि कंपनी OnePlus 15 में 7300mAh की बैटरी और OnePlus Ace 6 में 7800mAh की बैटरी दे सकती है। वहीं, OnePlus Turbo को 7650mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है। OnePlus Turbo सीरीज के फैंस के लिए ये खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

शानदार प्रोसेसर से लैस होंगे नए फोन

प्रोसेसर की बात करें तो वनप्लस इन फोन्स में स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 का पावरहाउस इस्तेमाल कर सकता है। ये प्रोसेसर 3.8GHz प्राइम कोर और 3.32GHz पर्फॉर्मेंस कोर के साथ नए अड्रीनो जीपीयू के साथ आएगा। OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 में भी यही स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इन फोन्स में 1.5K रेजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले मिलेगा।

ये डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ परफॉर्मेंस देगा। OnePlus 15 के लिए कन्फर्म हो चुका है कि ये BOE X3 OLED डिस्प्ले और Tianma पैनल से लैस होगा। बताते चलें कि कंपनी OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के लॉन्च को टीज करना शुरू कर चुकी है। वहीं, OnePlus Turbo के बारे में अगले महीने से डिटेल्स टीज होने वाली हैं। OnePlus Turbo सीरीज के ये स्पेक्स फैंस को एक्साइटेड करने के लिए काफी हैं।

Leave a Comment