Punjab : अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर हवाई फायरिंग, धमकी भरा पर्चा फेंका

पंजाब के डेरा बस्सी में सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। शहर की शक्ति नगर कॉलोनी में स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश युवक दिनदहाड़े रिसेप्शनिस्ट को धमकी भरा पत्र देकर बाहर हवाई फायर कर फरार हो गए। इस घटना से जहां सभी कर्मचारी सहमे हुए हैं वहीं शहर के लोगों में भी दहशत का माहौल है। 

जानकारी अनुसार डेरा बस्सी पुलिस थाने से कुछ दूरी पर स्थित अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर में दोपहर करीब पौने एक बजे मोटरसाइकिल पर आए मुंह ढके दो अज्ञात युवक अपोलो सेंटर में दाखिल हुए। जिसमें एक युवक ने सेंटर की रिसेप्शनिस्ट उषा को एक पर्ची थमाई।

जिसमें लिखा था हम कौशल चौधरी गैंग की तरफ से हैं और उनके कहने पर यह काम किया है। अगर आप अपनी सलामती चाहते हो तो दिए गए व्हाट्सएप नंबर द्वारा बात करें। नहीं तो आज एक चली है कल 101 चलेगी।

इसको मजाक ना समझे। हालांकि रिसेप्शन ने उसे युवक को रोकने की और पूछने की कोशिश भी की लेकिन युवक इतने में सेंटर से बाहर निकला और हवाई फायर कर दूसरे साथी समेत मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। गोली चलते ही वहां मरीजों में भी अफरा तफरी मच गई। और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। शहर में कानूनी व्यवस्था की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

इससे पहले भी कुछ महीनों पूर्व शहर में सरेआम गोलियां चलने की घटनाएं हुई है और हैरानी की बात यह रही कि पुलिस थाने से कुछ दूरी पर ही आज यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि अपोलो सेंटर के मालिक राजेंद्र बंसल के नाम यह धमकी थी। मौके पर डेराबस्सी पुलिस प्रभारी मनदीप सिंह व अन्य अधिकारियों ने भी दौरा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.