भाजपा नया पावर सेंटर बनाने की कर रही कोशिश : सीएम भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, हम किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि दो-दो बार योजनाओं का उद्घाटन होता है। क्रेडि वॉर चलती है। आज की बात करें तो शंभू से लुधियाने तक 7 रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन होना है। यह रेलवे करेगा।

हमे कोई दिक्कत नहीं है कि प्रधानमंत्री वर्चुअली इसका उद्घाटन कर रहे हैं। लेकिन राज्यपाल सिंह वहां चीफ गेस्ट बैठे हैं। आखिर ये क्या है, ये लोग नया पावर सेंटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या पंजाब के टैक्स का पैसा इसमे नहीं लगा है। आखिर क्यों इसमें पंजाब सरकार का कोई मंत्री नहीं बैठा।

इस तरह के कार्यक्रम में नारे लगने लग जाते हैं, भाजपा इसे अपना कार्यक्रम बना लेती है। रेलवे हो या फिर एयरपोर्ट, सड़क, हर जगह निर्माण कार्य में पंजाब के टैक्स का भी पैसा लग रहा है। इसमे आखिर क्यों प्रधानमंत्री साहब को शामिल होना है, उनकी इच्छा है कि उनका नाम हो, उनकी फोटो आए।

इस तरह के कार्यक्रम में जब हमारी सरकार के प्रतिनिधि जाते हैं और वो बोलते हैं तो वहां मोदी-मोदी के नारे लगने लग जाते हैं। जब प्रधानमंत्री, गृहमंत्री यहां आते हैं तो हम उनका पलकें बिछाकर स्वागत करते हैं। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं कि शिलान्यास के पत्थर पर आप हमारा नाम लिखते हैं या नहीं लेकिन पंजाब के 3.5 करोड़ लोगों को इसका हिस्सा बनाना चाहिए था।

जब 10 मार्च को हमारी सरकार आई थी तो मैंने कहा था कि सरकार कस्बों और गांवों से चलेगी। वहां कैंप लग रहे हैं, वहां लोगों का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि बन रहा है। उन्हें दफ्तर नहीं जाना पड़ता। मैं सारी रिपोर्ट लेता हूं कि कहां कितने कैंप लग रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.