जालंधर लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए सीएम भगवंत मान ने निकाला रोड शो, पवन कुमार टीनू पर बोल दी बड़ी बात

उन्होंने क्रमशः गोराया, नकोदर, जालंधर कैंट और आखिरी में आदमपुर में निकाला गया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह और जालंधर सीट से आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू भी मौजूद थे।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इतनी गर्मी के बाद भी गोराया में इतने लोग इकट्ठा हुए, इससे पता चलता है कि पंजाब आम आदमी पार्टी के साथ हैं। 8 दिन बाद आप ने निर्णय करना है कि देश कहां जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि चौथे नंबर पर हमारा बटन होगा,लेकिन हमे पहले नंबर पर आना है।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि जीत के बाद टीनू के साथ मेरी भी जिम्मेदारी आरंभ हो जाएगी। सब का कार्य 4 जून को जीत दर्ज करने के बाद शुरू कर दिए जाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि जब टीनू जैसे लीडर दिल्ली में गूंजेंगे, तब पंजाब का भला होगा।

उन्होंने आगे कहा कि जैसे मैंने लोगों के बिल जीरो कर दिया, वैसे विपक्ष की सीटें भी शून्य कर दो। भारतीय जनता पार्टी अगर दोबारा सत्ता में आ गई, तो वे संविधान बदल देंगे। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि जालंधर के ग्रामीण क्षेत्रों में जीत के बाद विकास शुरू किया जाएगा। चार जून को परिणाम के बाद लोगों का काम खत्म और मेरा शुरू हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.