लुधियाना: रेलवे स्टेशन से 8 महीने की बच्ची चोरी, एक लाख रुपये का इनाम घोषित

लुधियाना रेलवे स्टेशन से 30 जून को अगवा हुई आठ महीने की बच्ची खुशी अभी तक नहीं मिली है। बच्ची को एक महिला उठाकर अपने साथ ले गई है। सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। हालांकि 16 दिन बीत जाने और मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद होने के बावजूद गर्वनमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) अभी तक आरोपी महिला को पकड़ने और बच्ची को ढूंढ पाने में फेल रही है।

ऐसे में बच्ची की तलाश में पूरा परिवार करीब पिछले 16 दिन से स्टेशन परिसर और जीआरपी थाने के चक्कर काट रहा है।

परिवार का आरोप है कि प्रवासी होने के कारण उनकी सुनवाई नहीं हो रही है और हर बार थाने से कोई न कोई बहाना बनाकर भगा दिया जाता है। यहां कभी एसएचओ सीट पर नहीं मिलते हैं तो कभी एसपी अपनी सीट से नदारद रहते हैं। बच्ची के पिता चंदन प्रसाद ने बताया कि वह अपने परिवार सहित बीती 29 जून की रात माता वैष्णो देवी से लुधियाना वापस लौटे थे।

रात अधिक होने व रास्ते में लूटपाट से बचने के लिए स्टेशन पर ही रुक गए। उसकी पत्नी पूनम अपनी आठ महीने की बच्ची खुशी के साथ प्लेटफार्म पर सो गई। जब 30 जून की सुबह करीब 4:40 बजे आंख खुली तो उनकी बच्ची खुशी गायब थी। इसके बाद जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने के कारण बच्ची के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

बच्ची को उठाकर ले जाती महिला सीसीटीवी में कैद

परिवार का आरोप है कि उस समय पर जीआरपी ने बच्ची को जल्द ढूंढने का आश्वासन देकर मामले को शांत तो कर दिया, लेकिन समय रहते आरोपी को पकड़ने व बच्ची को ढूंढने के लिए कोई प्रभावी प्रयास नहीं किए। जबकि पार्किंग के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी महिला बच्ची को कंधे पर उठाकर मेन गेट की तरफ जाते हुए साफ नजर आ रही थी।

वह पहले ऑटो में जाने की कोशिश करती है और फिर पैदल ही बच्ची को लेकर निकल जाती है। चंदन प्रसाद ने आरोप लगाया कि इस वारदात को करीब 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जीआरपी ने अभी तक बच्ची को ढूंढने और आरोपी महिला को पकड़ने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।

जीआरपी ने रखा है एक लाख का इनाम

वहीं, जीआरपी ने बच्ची को ढूंढने के लिए लोगों की सहायता मांगी है और बच्ची की तस्वीर और संपर्क के लिए मोबाइल नंबर जारी करते हुए बच्ची के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.