Punjab News : पंजाब के निवासी एक व्यक्ति ने राजस्थान में नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान फाजिल्का के गांव सीतो गुन्नो संदीप कुमार उर्फ दीपू के तौर पर हुई है। परिवार का आरोप है कि दीपू ने घरेलू कलह से परेशान एक आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर पत्नी और सास के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना लंबी पुलिस को दी शिकायत में मृतक संदीप कुमार उर्फ दीपू के भाई कमल कुमार ने बताया कि उसके भाई ने 24 अप्रैल 2024 को राजस्थान जिला श्रीगंगानगर के गांव गणेशगढ़ की पुष्पा रानी से लव मैरिज की थी। पुष्पा रानी की मां सुलेखा शादी से खुश नहीं थी। वह बेटी को अपनी मर्जी से संदीप को बिना बताए अपने साथ ले जाती थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसके भाई संदीप कुमार का अपनी पत्नी पुष्पा रानी के साथ झगड़ा चलता रहता था। संदीप की सास सुलेखा अकसर संदीप को धमकियां देती रहती थी कि अगर लड़की को उसके साथ न भेजा तो परिवार को झूठे केस में फंसवा देगी। कुछ दिन पहले पुष्पा, संदीप के साथ झगड़ा करके अपनी मां सुलेखा देवी के साथ मायके चली गई।
शिकायतकर्ता कमल के अनुसार उसके भाई संदीप ने उसे बताया था कि पुष्पा और सुलेखा देवी से वह बहुत परेशान था। 31 जुलाई की शाम करीब छह बजे परिजनों को सूचना मिली कि संदीप कुमार ने राजस्थान नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की है।
कमल पिता को साथ लेकर राजस्थान नहर की पटरी पर पहुंचा। वहां पटरी पर उसके भाई की मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल फोन पड़ा था। दो अगस्त की शाम को उसके भाई संदीप कुमार का शव राजस्थान नहर से मिला। जिसे गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक के भाई के बयान के आधार पर थाना लंबी पुलिस ने मृतक की पत्नी पुष्पा रानी और सास सुलेखा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।