शास्त्रों के अनुसार आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के ये हैं उपाय, मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न

कहते हैं कि वास्तु दोष होने पर जीवन में कई परेशानियां आती हैं, जबकि वास्तु के कुछ आसान उपायों को करके सुख-समृद्धि को जीवन में वापस बुला सकते हैं। जानें आर्थिक स्थिरता पाने के लिए आसान वास्तु उपाय-

1. आप एक ऐसा पौधा लीजिए, जो थोड़ा-सा मजबूत हो और उसकी देखभाल करें। कोशिश करें कि वो अच्छे से बढ़े। जैसे-जैसे वो बढ़ेगा आपको लाभ होगा। अपने घर में एक गमले में आलू का पौधा लगाएं। 

2. अपने घर की दहलीज एवं मुख्य द्वार को हर दिन अच्छे से साफ करें। कोशिश करें कि घर में कोई भी नल टपकता हुआ न हो। दक्षिण पूर्व दिशा में कमल पर बैठी हुई लक्ष्मीजी का चित्र लगाएं, जो सोने के सिक्के गिरा रही हों।

3. सुबह उठकर अपनी दोनों हथेलियों को देखें तथा उन्हें चूमें। बायें हाथ में अंगूठे के नीचे हथेली के उभरे हुए भाग पर नित्य प्रति थोड़ा-सा घी लगाकर दोनों हथेलियों को आपस में मलें। एक चांदी की गोली केसर के साथ पीले कपड़े में अपनी जेब में रखें।

4. अपने घर की दक्षिण पूर्व दिशा में तांबे का स्वस्तिक लगाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से धन का प्रवाह बढ़ता है और सभी परेशानियां दूर होती हैं।

5. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए अपने जरूरी कागजातों को पूर्व व दक्षिण पूर्व के बीच की दिशाओं से बचना चाहिए।

6.  आर्थिक परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अपनी नाभि पर नित्य स्नान के बाद हल्दी लगाएं। कहते हैं कि ऐसा करने से धन का आगमन होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.