फेंगशुई के जादू से बदलें अपनी किस्मत, धन आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये आसान फेंगशुई टिप्स

वहीं, बुरी नजर या बैड लक के चलते भी फाइनेंशियल सिचूऐशन डगमगा सकती है। ऐसे में पैसों की तंगी दूर करने और घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के लिए रक्षा बंधन से पहले ही ले आएं ये चाइनीज लकी आइटम्स-

1. लाफिंग बुद्धा- चाइनीज वास्तु के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा रखना बेहद शुभ माना जाता है। घर में लाफिंग बुद्धा रखने से घर की सुख-संपदा बढ़ती रहती है। मुख्य दरवाजे के सामने लाफिंग बुद्धा को रखना अच्छा माना जाता है। ऐसा करने पर घर में घुसते ही पहली नजर लाफिंग बुद्धा पर पड़ती है।

2. मनी प्लांट- काफी समय से अगर आप आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो इसकी वजह घर की नेगेटिव एनर्जी भी हो सकती है। इसलिए घर में पॉजिटिविटी अट्रैक्ट करने के लिए और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए आप मनी प्लांट लगा सकते हैं।

3. फेंगशुई कछुआ- फेंगशुई का कछुआ घर या ऑफिस में रखने से व्यक्ति की समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ती है और आर्थिक दिक्कतें भी दूर होती हैं। इसे उत्तर दिशा में रखना शुभ माना गया है। फेंगशुई कछुआ आपकी इंकम बढ़ाने में लकी चार्म साबित हो सकता है।

4. तीन सिक्के- फेंगशुई में तीन सिक्कों को बेहद शुभ माना गया है। माना जाता है इन सिक्कों को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर या लाल धागे में बांधकर घर में रखने से दरिद्रता दूर होती है और पैसों का फ्लो बना रहता है।

5. फिश एक्वेरियम- अगर आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो अपने घर में फिश एक्वेरियम रखें। घर में फिश एक्वेरियम रखने से घर की कंगाली दूर होती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.