इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त के दिन रखा जाएगा। हरियाली तीज पर शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करने से वैवाहिक संबंध मधुर होते हैं। वहीं, इस दिन कुछ उपाय करने से लव या मैरिड लाइफ की कई प्रॉब्लम्स दूर हो सकती हैं।
हरियाली तीज उपाय
हरियाली तीज को सावन की तीज भी कहा जाता है। कुंवारी कन्याओं को इस दिन श्री पार्वती चालीसा का पाठ करना चाहिए। वैवाहिक जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए पार्वती माता को खीर का भोग लगाएं। वहीं, इस दिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर और शिव पार्वती की जोड़े में पूजा करने से लव लाइफ रोमांटिक बनी रहती है।
विवाह संबंधी उपाय
हरियाली तीज के दिन शिव पार्वती की साथ में विधिवत पूजा करें और विवाह में देरी और वैवाहिक जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए संभव हो तो व्रत भी रखें। इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ रहेगा। हरियाली तीज व्रत की कथा सुनना फलदायी माना जाता है। वहीं, अपने वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए इस दिन भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक करें और माता पार्वती का श्रृंगार भी करें।
विवाह की रुकावटें दूर करने के लिए जरूर चढ़ाएं मां पार्वती और शिव जी को ये चीजें-
माता पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें
लाल पुष्प
फल
वस्त्र
कलावा
लाल बिंदी
हरी चूड़ियां
सिंदूर या लाल चंदन
लाल चुनरी
शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
घी
दही
फूल
फल
अक्षत
बेलपत्र
धतूरा
भांग
शहद
गंगाजल
सफेद चंदन
काला तिल
कच्चा दूध
हरी मूंग दाल
शमी का पत्ता