Lucky Moles: इन अंगों पर तिल होना बनाता है भाग्यशाली, हो सकता है आप भी हों लकी!

शरीर के इन अंगों पर तिल होना राज योग की ओर इशारा करता है. इन लोगों को शोहरत, दौलत और राजा जैसी खुशहाल जिंदगी जीने को मिलती है.
ऐसे में सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जानिए कि शरीर के इन अंगों पर तिल होना सफलता की पहचान बताते हैं. जानिए शरीर के किन-किन हिस्सों पर तिल होना सौभाग्य शाली व्यक्ति की पहचान होता है:

शरीर के इन अंगों पर तिल होना होता है बेहद खास

जिन व्यक्तियों के हथेली के एकदम बीच में, दाहिने गाल में, कमर में, अंगूठे के ऊपर, माथे के बीचो बीच तिल होता है.

शरीर के इन अंगों पर तिल होना बेहद शुभ…

व्यक्ति के शरीर के दाहिने गाल, हथेली के बीचो-बीच, नाक पर तिल होना, कमर पर तिल होना, अंगूठे पर तिल होना, माथे के बीचो-बीच तिल होना शुभ माना जाता है. इन व्यक्तियों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

जानिए इनके महत्व के बारे में कुछ खास बातें:

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेलियों के बीचो बीच में तिल होता है, वे व्यक्ति जरूर कामयाब होते हैं. इसके अलावा अगर मुट्ठी बंद करने पर यदि हथेली में तिल आ जाता है, तो ऐसे व्यक्ति जीवन में मोटी कमाई करते हैं. ऐसे व्यक्ति को कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है. इन लोगों की झोली हमेशा पैसों से भरी रहती है.

सामुद्रिक शास्त्रों के मुताबिक मानें तो, जिस भी इंसान के दाहिने गाल पर तिल होता है, वे व्यक्ति बहुत ही ज्यादा पैसेवाला होता है. ऐसे व्यक्ति 30 की उम्र के बाद अपनी जिंदगी ऐशो आराम से काटते हैं. वहीं, इन लोगों को ज्यादा मेहनत और कामयाबी के लिए मशक्क्त नहीं करनी पड़ती है. ये लोग जल्दी ही कामयाबी हासिल कर लेते हैं और बुलंदियों में पहुँच जाते हैं.

जिस भी व्यक्ति के अंगूठे पर तिल का निशान होता है, वे व्यक्ति सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होता है. ऐसे व्यक्ति कामयाबी प्राप्त करते हैं और इन्हें कोई रोक नहीं पाता है. ऐसे व्यक्ति को हर जगह पर सफलता प्राप्त होती है.

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिस व्यक्ति के कमर के ऊपर तिल होता हो, ऐसे व्यक्ति के किस्मत के धनी होते हैं. खास तौर पर औरत के बाईं ओर तिल हो तो ऐसी स्त्री बहुत ही ज्यादा भाग्य वान होती है. इसके अलावा उसका व्यक्तित्व भी बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव होता है. इसी के साथ ही जिस पुरुष के भी बाईं कमर में तिल होना भी भाग्यवान होने की निशानी है.

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिस व्यक्ति के नाक के ऊपर तिल होता है, वे व्यक्ति की किस्मत बहुत ही ज्यादा धनी होती है. उन्हें कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है. ऐसे लोगों की जीवन में बहुत ही ज्यादा उन्नति होती है. वे अपने लक्ष्य को प्राप्त भी जल्द ही कर लेते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिन व्यक्तियों के माथे के एकदम बीचो बीच तिल होता गई, ऐसे व्यक्ति जीवन में हर तरह की सफलता को प्राप्त करते हैं. वहीं इन लोगों का भाग्य भी जल्दी चमकता है. इस तरह के व्यक्ति को जीवन में हर तरह का भौतिक सुख मिलता है. वहीं, इन्हें कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.