मंगला गौरी व्रत : सावन में चार बार लगता है मंगला गौरी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

मान्यता है कि इस व्रत से मां पार्वती प्रसन्न होती है और अखंड सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं। दृक पंचांग के अनुसार, कल यानी 23 जुलाई 2024 को सावन महीने का पहला मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं। आइए जानते हैं साल 2024 में कब-कब रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत और पूजनविधि..

मंगल गौरी व्रत कब-कब रखा जाएगा?

इस साल सावन महीने में 5 सावन सोमवार पड़ेंगे और 4 मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा।

  • पहला मंगला गौरी व्रत : 23 जुलाई 2024
  • दूसरा मंगला गौरी व्रत : 24 जुलाई 2024
  • तीसरा मंगला गौरी व्रत : 6 अगस्त 2024
  • चौथा मंगला गौरी व्रत : 13 अगस्त 2024

मंगला गौरी व्रत पूजनविधि:

  • मंगला गौरी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें।
  • स्नान के बाद साफ-सुथरे धुले हुए वस्त्र पहनें।
  • एक साफ चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं।
  • मां पार्वती और भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करें।
  • इसके बाद विधि-विधान से पूजा करें।
  • मां पार्वती को को फल,फूल और धूप-दीप अर्पित करें।
  • इसके बाद शिव-गौरी की अर्पित करें।
  • मां गौरी को सोलह श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं।
  • अंत में मां पार्वती और शिवजी की आरती उतारें

मंगला गौरी व्रत का महत्व: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगला गौरी व्रत रखने से धन, सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। विवाह योग्य कुंवारी कन्याओं के विवाह में आ रही सभी अड़चने दूर होती है और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। कहा जाता है किसुहागिन महिलाओं द्वारा मंगला गौरी व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.