मनोकामना पूर्ति के लिए करें रुद्राभिषेक, भगवान शिव देंगे सभी दुखों से मुक्ति!

सावन का महीना आज यानी 22 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है. सावन के सोमवार (Sawan 2024 Rudrabhishek) को शिव मंदिर में भक्तों की काफी ही ज्यादा भीड़ देखने को मिली है. शिव मंदिरों में लाखों भक्तों का जमावड़ा लगता है.

कहते हैं कि सावन महीने (Somvar Niyam in hindi) में यदि कोई मन से शिव मंदिर में जलाभिषेक कर दे उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. शिव जी के बहुत सारे भक्त पूरे एक महीने व्रत रखकर बाबा की भक्ति में लीन रहते हैं. महिलाएं भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सुबह-सुबह जल चढ़ाती है.

कुछ श्रद्धालु ऐसे होते हैं कि पूजा करने में कई बार कुछ गलतियां भी कर देते हैं, जिसकी वजह से भगवान रुष्ट हो जाते हैं, जिससे भक्तों की सभी मनोकामना पूरी नहीं हो पाती है. सावन महीने में रोजाना शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

मान्यता है कि इससे शिवजी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को धन,सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते है. ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करना काफी ही ज्यादा फलदायी होता है, ऐसा करने से भक्तों पर शिवजी की कृपा हमेशा बनी रहती है। तो आइए जानते हैं रुद्राभिषेक करने की विधि….

रुद्राभिषेक के लिए सामग्री :

रुद्राभिषेक के लिए फल,सफेद फूल, सिंदूर, चंदन का लेप, कच्चा दूध,गुलाब जल, इत्र,घी, समेत पूजा की सभी सामग्री एकत्रित कर लें.

रुद्राभिषेक करने की विधि :

रुद्राभिषेक के लिए सबसे पहले भक्तों को गणेशजी की विधि-विधान से पूजा करें.

इसके बाद रुद्राभिषेक करने का संकल्प लें, फिर पूजा की शुरुआत करें.

अब शिव-गौरी के साथ नौ ग्रहों का स्मरण करके रुद्राभिषेक का कारण बताये.

इसके बाद रुद्राभिषेक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

अब रुद्राभिषेक करने के लिए उत्तर दिशा में शिवलिंग स्थापित करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.