वैसे तो लोग इसे बुरा समय मानकर अनदेखा कर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है की इसके पीछे का कारण टोना – टोटका भी हो सकता है। कुछ लोग सोचेंगे कि टोटके और टोने जैसी कोई चीज नहीं होती है, ये सिर्फ मन का भ्रम होता है। लेकिन विश्वास मानिए आज भी ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनका पता साइंस भी नहीं लगा पाई है।
ऐसे में इन चीजों से खुद को खुद के परिवार जनों को और स्पेशियली घर के छोटे छोटे बच्चों को जितना बचा के रखेंगें, उतना ही अच्छा होगा।
इसलिए जानिए कि ऐसी कौन कौन सी चीजें हैं जिन्हें सपने में भी लेने से बचना चाहिए:
1. साबुत लौंग ( Laung)
साबुत लौंग भी इस लिस्ट में आता है, यदि कोई भी व्यक्ति आपको साबुत लौंग देता है तो उसे कभी भी न लें और उसे फेंक दें। क्योंकि लौंग में किए गए टोटके के कारण आपके ऊपर नेगेटिव एनर्जी हावी हो सकती है। इसलिए साबुत लौंग लेने से बचें।
2. सफेद या पीली रंग की मिठाई ( White Or Yellow Colour Sweets)
कभी भी किसी भी अपरिचित व्यक्ति से मिठाई न लें स्पेशियली अगर वो सफेद या पीली रंग की हो। क्योंकि माना जाता है कि नेगेटिव एनर्जी इन मिठाइयों के द्वारा जल्दी दूसरों तक पहुंचाईं जा सकती है। इसलिए इस तरह की चीजें खाने से हमेशा बचें।
3. भभूत ( Bhabhoot)
भभूत भी नेगेटिव एनर्जी को शरीर में ट्रांसफर करवाने का एक बेहतरीन जरिया है। इसलिए पहली बात तो कोई भभूत दे तो उसे साफ मना कर दें। इसके अलावा अपने शरीर पर न लगवाएं और न ही इसका सेवन करें।
4. पान ( Paan)
पान भी नेगेटिव एनर्जी दूसरों तक पहुंचाने का एक बेहतरीन जरिया है। यदि किसी व्यक्ति के भीतर नेगेटिविटी लानी हो या बुरी शक्ति पहुचानी हो तो पान खिलाया जाता है। इसलिए पान जैसी चीजों का सेवन करें से बचें।