फेंगशुई के जादुई तरीकों से घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें और सकारात्मकता लाएं

घर की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जीवन पर भी पड़ता है। जब घर में पॉजिटिव एनर्जी रहती है तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और सुख-समृद्धि भी बनी रहती है। फेंगशुई शास्त्र में कई ऐसे कारगर तरीके बताएं गए हैं, जिनकी मदद से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर की जा सकती है। आइए जानते हैं घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के कुछ आसान तरीके-

घर की नेगेटिव एनर्जी कैसे दूर करें?

बैंबू ट्री- पूरब की दिशा में बैंबू ट्री लगाना चाहिए। इससे परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। घर के लिए बांस का पौधा बेहद ही लकी माना जाता है। घर में बैंबू ट्री लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

चीनी सिक्के- फेंग शुई शस्त्र में चीनी सिक्कों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग या लाल धागे में इन सिक्कों को लपेटकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है।

लाफिंग बुद्धा- फेंगशुई विद्या के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा रखने से घर की समृद्धि बनी रहती है। घर में उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा रखना शुभ माना जाता है। ज्यादातर मेन डोर के सामने लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए, जिससे घर में घुसते ही पहली नजर लाफिंग बुद्धा पर पड़े। मूर्ति को रखते समय ध्यान रखें लाफिंग बुद्धा की पीठ घर की दीवारों से सटी होनी चाहिए। 

फेंगशुई कछुआ- नकारात्मक ऊर्जा का संचार रोकने के लिए घर में फेंगशुई का कछुआ रखें। फेंगशुई का कछुआ घर या ऑफिस में रखने से आर्थिक दिक्कतें भी दूर होती हैं।

फिश एक्वेरियम- फेंग शुई शास्त्र के अनुसार, घर में फिश एक्वेरियम रखना शुभ माना जाता है। इसे रखने से घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.