Sawan 2024 : सावन में शिव दर्शन, सपनों में मिलता है शुभ संकेत, खुल जाते हैं भाग्य के दरवाजे!

लेकिन आज आपको बताने वाले हैं कि क्या होता है जब आप सपने में भगवान शिव और जुड़ी हुई वस्तुओं को सपने में देख लेते हैं. इसका जीवन में क्या अर्थ माना जाता है.

यदि स्वप्नशास्त्र की मानें तो सावन के महीने में भगवान शिव भगवान या माँ पार्वती जी को सपने में देखना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है. या इनसे जुड़े वस्तुओं को देखना भी अच्छा माना जाता है जैसे कि डमरू, पहाड़, आदि. इस सपने का अर्थ वैसे तो यही होता है कि व्यक्ति कि आध्यात्मिक उन्नति हो सकती है. इसके आलावा शिव भगवान को अलग-अलग तरह के अलग-अलग स्थितियों और कलाकृतियों में देखना भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है.

सावन के महीने में शिवलिंग को देखना

सावन के महीने में शिवलिंग के दर्शन करना सपने में अगर ये स्वप्न दिख जाए तो समझिए कि जीवन में आने वाली सभी दिक्कतें दूर होने वाली है. ये सपना इस ओर इशारा करता है कि आपके जीवन में सब कुछ संतुलित रहेगा. इस सपने के बाद समझिए कि किसी शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है और जीवन में आप निरंतर आगे बढ़ते जाते हैं बिना किसी कष्ट के.

सपने में नंदी जी को देखना

सपने में यदि आप शिव भगवान के वाहन नंदी को देखते हैं तो जीवन में काफी सारे बदलाव आ सकते हैं. इस सपने का अर्थ ये भी है कि आपको शुभ यात्रा करने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है. वहीं, आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो वो भी दूर हो जाएगी.

गर्मी से राहत पाने के लिए घूमने जाएं इन 4 हिल स्टेशनों पर, पिंजौर से है थोड़ी ही दूरी!

सपने में शिव जी के मंदिर को देखना

यदि आप सपने में शिव भगवान के मंदिर के दर्शन करते नजर आते हैं तो समझिए कि जीवन में आपका जो भी उद्देश्य है उसकी जल्द ही प्राप्ति होने वाली है. यदि आपके घर में कोई लम्बे समय से बीमारियों से जूझ रहा है तो उससे भी छुटकारा मिलेगा.

सपने में स्वयं को शिव जी की पूजा करते देखना

यदि आप सावन के महीने में स्वप्न देखें कि, शिव भगवान पूजा कर रहे हैं तो ये शुभ संकेतों में से एक है. इसका सीधा अर्थ है कि जो भी कार्य आप कर रहे हैं उसके प्रति आप लगन से कर रहे हैं और गंभीर है. आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और इस तरह के सपने मनोरथ को पूरा करने के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद सदैव आपके साथ है.

स्वप्न में पार्वती माँ के साथ भगवान शिव जी की आराधना करना

यदि आप सपने में भगवान शिव और माता पार्वती को देखते हैं तो ये सपना दर्शाता है कि आपका वैवाहिक जीवन कुशल मंगल रहेगा. यदि आप वैवाहित हैं तो इस तरह का सपना दर्शाता है कि जल्द ही शादी हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.