इस साल पूरे 72 वर्षों के बाद सावन माह में कुल पांच सावन सोमवार व्रत रखा जाएंगे। सावन का पवित्र महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए उत्तम समय माना गया है। धार्मिक मान्यता हैकि सावन सोमवार का व्रत रखने और शिवजी की विधिवत पूजा करने से साधक की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।
आज यानी 12 अगस्त 2024 को सावन का चौथा सोमवार व्रत रखा जाएगा। इस पावन मौके पर आप भी शिवजी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना के साथ कुछ विशेष काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं सावन सोमवार का शुभ मुहूर्त और शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उपाय..
सावन का चौथा सोमवार : सावन के चौथे सोमवार 12 अगस्त 2024 को 2 शुभ योग बनेंगे। इस दिन शुक्ल योग, ब्रह्म योग, स्वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र समेत कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही इस दिन भद्रा का भी साया रहेगा।
चौथे सावन सोमवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त :
शुक्ल योग : सुबह से सायं 04:26 पीएम तक
ब्रह्म योग : पूरे दिन
स्वाती नक्षत्र : सुबह 08:33 एएम तक
विशाखा नक्षत्र -पूरे दिन
ब्रह्म मुहूर्त :04:23 ए एम से 05:06 ए एम तक
अभिजित मुहूर्त : 11:59 ए एम से 12:52 पी एम तक
भद्राकाल : सुबह 07:55 ए एम से लेकर रात 08:48 पी एम तक
राहुकाल : सुबह 07:28 ए एम से 09:07 ए एम तक
सावन के चौथे सोमवार पर करें ये काम
सावन के चौथे सोमवार पर शिव पूजा के दौरान शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से स्वास्थ्य में सुधार आता है।
शिवलिंग पर इत्र अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे जातक की समाज में यश-कीर्ति बढ़ती है।
धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर घी चढ़ाने से बुद्धि और विवेक का विकास होता है।
शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाना लाभकारी माना गया है। कहा जाता है कि इससे जातक को समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है।
वहीं, शिवलिंग पर दही चढ़ाने से जीवन में धन, वैभव, सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।