धन प्राप्ति के ये अद्भुत उपाय जल्द ही बना देंगे आपको धनवान, होगी पैसों की बारिश!

एक कहावत तो आपने भी सुन ही रही होगी कि मेहनत से बड़ी चीज कुछ और नहीं होती और आप भी इसे फॉलो जरूर करते होंगें। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी व्यक्ति हार जाता है और उसे केवल निराशा हाथ लगती है। इससे एक बात तो सिद्ध हो जाती है कि मेहनत ही सब कुछ होता है लेकिन मेहनत के साथ और भी कई सारी चीजें होती हैं, जिन्हें अपनाने से हम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।

आजकल के समय जीवन व्यापन करने के लिए सबसे जरूरी होता है धन। ऐसे में यदि मेहनत और हर तरह की परिश्नम करने के बाद आपके हाथ में निराशा लग रही तो आप कुछ आसान से टोटके अपना कर देख सकते हैं। ये आसान से टोटके आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। इसलिए एक बार इन्हें अपनाकर जरूर देखें:

वैसे हल्दी के फायदे तो आप जानते ही होंगें, कि ये कितनी फायदेमंद होती है। न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाती है बल्कि सेहत को भी कई फायदे देती है। लेकिन क्या आपको पता है की धन – समृद्धि को बढ़ाने में भी हल्दी ( Turmeric) काफी असरदार साबित हो सकती है।

दरअसल, हल्दी ( Turmeric) का पीला होना के कारण ये भगवान विष्णु जी को काफी ज्यादा प्रिय है। ऐसे में यदि गुरुवार के दिन इससे जुड़े इन उपायों को करते हैं तो ये काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकते हैं। वहीं,इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकती है।

जानिए हल्दी से जुड़े आसान से इन टोटकों के बारे में:

– गुरुवार के दिन धन संपत्ति को बढ़ाने के लिए थोड़े से चावल को हल्दी से रंग लें। लगातार पांच गुरुवार ऐसा करेंगें तो जितना भी अटका, फंसा हुआ धन होगा वो वापस आ जाएगा। पैसा कहीं भी अटका हुआ हो या कोई वापस नहीं कर रहा हो तो पांच गुरुवार तक हल्दी से जुड़े इस टोटके को जरूर कर के देखें।

– गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ की माला तैयार करके उसे भगवान भोले नाथ जी ओर गणपति जी पर चढ़ायें। यदि ऐसा करते हैं तो धन की कमी दूर हो जाएगी। इसके अलावा हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांधकर रख दें। इससे मां लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी।

– माता लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी दोनों को ही हल्दी ( Turmeric) काफी ज्यादा प्रिय है। उन्हें खुश करने के लिए हर गुरुवर को दाल या चावल के साथ हल्दी के टुकड़ों को किसी दो गरीब को दान जरूर करें। ऐसा करने से मनचाही नौकरी मिलेगी। साथ ही धन की आपूर्ति दूर हो जाएगी।

– गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ को गंगाजल में शुद्ध करके भगवान विष्णु जी के चरण में रख दें। इसके बाद इन माला को धारण करें। ऐसा करने से सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.