Tulsi Plant: घर में लगाएं तुलसी, और करें इस धातु का उपयोग; बदल जाएगी किस्मत

ऐसा कहा जाता है कि पौधे में साक्षात देवी जी का वास है। इसलिए यदि ये आपके घर में लगा हुआ है और ठीक तरह से आप इनका ध्यान रख रहे हैं तो जीवन में तरक्की मिलना तो तय है।

वहीं, जिन लोगों के घर में तुलसी जी का वास होता है वे रोजाना सुबह उठकर उसमें जल भी जरूर अर्पित करते हैं। यदि आप भी देवी तुलसी जी में रोजाना जल चढ़ाते हैं, तो तुलसी जी के पौधे में इस धातु के साथ जल अर्पित करें, इसे बेहद शुभ माना गया है।

इस धातु से मां तुलसी जी में जल करें अर्पित

सनातन धर्म में तुलसी जी के पौधे में जल चढ़ाना बहुत ही ज्यादा शुभ और अच्छा माना गया है। मान्यतानुसार ऐसा रोज करने देवी जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है। वहीं, यदि सही धातु का इस्तेमाल करके जल चढ़ाया जाए तो ये और भी ज्यादा फलदाई हो सकता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी जी के पौधे में पीतल के बर्तन से जल रोज सुबह अर्पित करना बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है।

क्या हैं पीतल के बर्तन से रोजाना जल चढ़ाने के फायदे

ऐसा माना जाता है की जो लोग रोजाना पीतल के बर्तन से जल चढ़ाते हैं, उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती जाती हैं। पीतल के बर्तन से प्रतिदिन जल चढ़ाने से माता तुलसी के साथ ही धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा भी बनी रहती है। इसलिए सदैव पीतल के बर्तन से जल चढ़ाएं।

हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

यदि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मानें तो तुलसी जी का पौधा धन को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी ज्यादा सहायक होता है। यही वजह है की पीतल के बर्तन से तुलसी जी पर जल चढ़ाने से व्यक्ति की तिजोरी और जेब दोनों हमेशा भरी रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.