Vastu Tips: ये चीजें आपके भाग्य को कर रही बर्बाद, जानिए कैसे पाएं इनसे छुटकारा

अगर प्रतिदिन जिंदगी में वास्तु की कुछ बातों पर गौर किया जाए तो सभी परेशानियों से राहत पा सकते हैं। वास्तु में वर्णित कुछ नियमों का पालन करने से जीवन में पॉजिटिविटी आती है और नेगेटिविटी दूर होती है।

Vastu Tips : जाने घर में सुख-शांति के लिए बेडरूम, किचन और अन्य कमरे की दिशा का महत्व

कई बार वास्तु दोष के कारण लोगों को जीवन में आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वास्तु दोष के कारण लोगों को भाग्य में भी रुकावट का सामना करना पड़ता है। जानें आचार्य से कौन-सी चीजें भाग्य में बाधा डालती हैं-

आचार्य के अनुसार, कभी भी अपना पर्स सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए। ऐसे में धन नहीं टिकता। तकिये के नीचे अखबार, किताब या तस्वीर रखकर सोने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। रात को सोते समय पानी की बोतल सिरहाने रखकर सोने से मानसिक स्थिति प्रभावित होती है।

रात को सोते समय सिरहाने घड़ी, मोबाइल, आई पैड आदि कुछ भी नहीं रखें। ये सब चीजें नकारात्मक रूप से प्रभाव डालती हैं। अगर आपका टॉयलेट साफ नहीं रहता तो समझ लीजिए कि आपके धन का अपव्यय रुकने वाला नहीं है।

आचार्य के अनुसार, आपने मुख्य द्वार के सामने मंदिर है, यह ठीक नहीं। इससे कष्ट की आशंका रहती है। घर में सूखे या कांटेदार पौधे न लगाएं। इससे नकारात्मकता बढ़ती है। घर का मेन गेट बाहर की ओर कभी न खोलें। यह अंदर की ओर खुलना ही शुभ होता है। घर के बाहर कूड़े का डिब्बा न रखें, यह जीवन व घर में क्लेश बढ़ाता है।

फेंगशुई के जादुई तरीकों से घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें और सकारात्मकता लाएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.