WhatsApp में आए 5 नए फीचर्स: अब चैटिंग और कॉलिंग होगी और मजेदार

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से और बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर रोलआउट करता रहता है। बीते कुछ दिनों में वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। इनमें इमैजिन योरसेल्फ, चैट और कॉल्स के लिए फेवरेट्स टैब और नए बॉटम कॉलिंग इंटरफेस के साथ कई जबरदस्त फीचर शामिल हैं।

यहां हम टॉप 5 नए फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके वॉट्सऐप चैटिंग एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने का काम करते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन्हीं फीचर्स के बारे में।

1. नया बॉटम कॉलिंग इंटरफेस

वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम का है। नए बॉटम कॉलिंग इंटरफेस को कंपनी ने iOS के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नए इंटरफेस में आपको ऐप स्क्रीन में नीचे की तरफ मॉडर्न, अपडेटेड और पहले से कॉम्पैक्ट कॉलिंग बार देखने को मिलेगा। इसमें कंपनी पहले से ज्यादा बड़े बटन्स भी ऑफर कर रही है। नए इंटरफेस के मिलने से यूजर्स को एक हाथ से ही वॉट्सऐप कॉलिंग मैनेज करने में भी आसानी होती है।

अगर आपके डिवाइस तक यह नहीं पहुंचा है, तो आप इसे अपडेट्स में चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी वीडियो कॉल इफेक्ट्स और फिल्टर के लिए AR (augmented reality) भी लाने की तैयारी कर रही है। इसे अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.7 में ऑफर किया जा रहा है।

2. चैट्स और कॉल्स के लिए फेवरेट्स

वॉट्सऐप का यह फीचर बड़े काम का है। कंपनी इस iOS के साथ ही ऐंड्रॉयड के लिए भी रोलआउट कर रही है। इस फीचर की मदद से आप उन कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को फेवरेट्स टैब में ऐड कर सकते हैं, जिनके साथ आप सबसे ज्यादा बात करते हैं। फेवरेट फिल्टर का ऑप्शन आपको स्क्रीन में ऊपर ऑल, अनरीड और ग्रुप्स के बीत मिलेगा। वहीं, कॉल फेवरेट फीचर के लिए आपको बॉटम में दिए गए कॉल आइकन पर टैप करना होगा।

3. चैनल्स में मेसेज और मीडिया को फॉरवर्ड करना

कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को iOS के लिए रोलआउट कर रही है। अब तक कंपनी वॉट्सऐप चैनल चलाने वाले यूजर्स को केवल डिवाइस में मौजूद मीडिया फाइल्स को चैनल में शेयर करने का ऑप्शन दे रही थी। अब कंपनी चैनल में दूसरे चैनल्स से इमेज, वीडियो और GIFs को फॉरवर्ड करने का ऑप्शन भी दे रही है। इस फीचर के आने ले चैनल में मीडिया फाइल शेयर करने से पहले उसे डिवाइस में सेव करने की समस्या दूर हो गई है।

4. बल्क में कई सारे स्टिकर्स को मैनेज करना

वॉट्सऐप स्टिकर्स को यूज करने वाले यूजर्स को यह फीचर काफी पसंद आएगा। नया फीचर यूजर्स को कई सारे स्टिकर्स को कलेक्शन में टॉप पर मूव करने का ऑप्शन देता है। इसके साथ ही इस फीचर की मदद से यूजर एक बारे में कई सारे स्टिकर्स को डिलीट भी कर सकेंगे। कंरपनी इस फीचर को अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.9 में ऑफर कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

5. वॉट्सऐप में मेटा एआई

पिछले महीने मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप में मेटा एआई के लिए बड़े अपडेट्स का ऐलान किया था। वॉट्सऐप यूजर्स को इससे पहले से ही मेटा एआई के जरिए सेटअप फोटोज के सेट से पर्सनलाइज्ड एआई जेनरेटेड इमेज क्रिएट करने का ऑप्शन दे रहा था, लेकिन अब यूजर्स को कई और धांसू फीचर मिल गए हैं। इमैजिन योरसेल्फ इन्हीं में से एक फीचर है। इसकी मदद से यूजर अलग-अलग आउटफिट और लुक में खुद की इमेज को क्रिएट कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर को अभी यूएस में ऑफर कर रही है। आने वाले दिनों में इसे भारत और दूसरे मार्केट्स में भी रोलआउट किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.